newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

असदुद्दीन ओवैसी ने फिर उगला जहर, हिंदुत्व पर किया भड़काऊ ट्वीट, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

AIMIM President Asaduddin Owaisi: हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया है।

नई दिल्ली। हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया है। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कई बार ओवैसी भड़काऊ और विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं वह हिंदुओं और हिंदुत्व के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक ही समुदाय के पास राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए।

Asaduddin Owaisi

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संसद और विधानसभाओं में हमारी अधिक उपस्थिति हिंदुत्व संघ के खिलाफ चुनौती का काम करेगी, अगर अपनी मौजूदगी कायम कर पाए तो जश्न मनाएंगे।

 

Owaisi Tweet

हिंदुत्व पर आपत्तिजनक ट्विट करने पर लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की जमकर लताड़ लगा दी। एक यूजर ने ओवैसी पर तंज कसते हुए लिखा, यह ओवैसी की सफलता नहीं बिहार के मुसलमानों की अपने समाज और बिहारियों से धोखा है, जिसका भारी दुष्परिणाम भविष्य में दिखेगा। बिहार के सेकुलरवादी दलों, हिन्दुओं को ही नहीं मुस्लिम नेताओं पर भी अविश्वास किया गया है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, खुद ओवैसी जी की पार्टी का नाम ही कम्युनल है,फिर हिंदुत्व का विरोध किस बात का ?? क्या आप जहां जीते है,वहां हिन्दू या अन्य धर्मों के साथ भेदभाव करेंगे ??