newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashok Gehlot Reaction on Congress Lost in Rajasthan: कांग्रेस की हार पर सीएम अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

Ashok Gehlot Reaction on Congress Lost in Rajasthan: आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी के बीच माना जा रहा था, जिसमें प्रदेश की 199 में से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 70 और अन्य दलों ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। उधर, पार्टी अब इस प्रदर्शन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल के रूप में रेखांकित कर रही है।

नई दिल्ली। राजस्थान में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा? अगर आप भी यही जानने के लिए बेताब हो रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस रिपोर्ट हम आपको राजस्थान में मिली कांग्रेस की हार के बाद आई सीएम गहलोत की पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा राजस्थान की राजनीति के सियासी सूरतेहाल के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

ashok gehlot

जानिए प्रदेश का मौजूदा सूरतेहाल

आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी के बीच माना जा रहा था, जिसमें प्रदेश की 199 में से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 70 और अन्य दलों ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। उधर, पार्टी अब इस प्रदर्शन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल के रूप में रेखांकित कर रही है। वहीं, अशोक गहलोत कुछ देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके अलावा अशोक गहलोत के बाद बीजेपी दीया कुमारी को सीएम पद की कमान सौंप सकती है।

जानिए सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा ?

उधर, सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस की हार पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे। मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।