newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: 5 राज्यों में इस तारीख तक होगा विधानसभा चुनाव का एलान, रैलियों पर रोक संभव

चुनावी राज्यों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी रैलियों पर रोक के लिए राजी होती दिख रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की लखनऊ में 9 जनवरी को होने वाली बड़ी रैली रद्द हो गई है। कांग्रेस ने भी रैलियां टाल दी हैं।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग 10 जनवरी तक यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव आयोग की टीम वैक्सीनेशन के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों से बात करेगी। इस बैठक में नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल भी रहेंगे। यूपी में 5280882 नए वोटर जोड़े गए हैं। अगर कोई चाहे, तो वो अभी भी नाम जुड़वा सकता है। चुनाव आयोग पोलिंग सेंटर भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अभी हर बूथ पर करीब 1500 वोटर होते हैं। कोरोना के कारण इनकी संख्या कम करने की तैयारी है।

चुनाव आयोग इसके साथ ही आज या कल में बड़ा फैसला लेते हुए सियासी दलों की रैलियों पर भी रोक लगा सकता है। इसके अलावा दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू कराने के लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश देने की तैयारी है। चुनावी राज्यों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी रैलियों पर रोक के लिए राजी होती दिख रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की लखनऊ में 9 जनवरी को होने वाली बड़ी रैली रद्द हो गई है। कांग्रेस ने भी रैलियां टाल दी हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की रथयात्राओं को भी रोक दिया गया है।

voter id

बुधवार को चुनाव आयोग में दिन भर बैठकों का दौर चला है। वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि तारीखें जल्द घोषित कर दी जाएंगी। साल 2017 में यूपी समेत इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान 4 जनवरी को किया गया था। एक मामला राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान चुनाव कराने में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि स्कूलों में ही मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन का डबल डोज लेने की अनिवार्यता तय की गई है।