newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result: उत्तर प्रदेश की वो 5 सीटें, जहां बीजेपी-सपा को छोड़ इन पार्टियों का बन रहा दबदबा,जानें कौन है आगे

UP Election Result: इन पांच सीटों में बलिया की रसारा सीट,रामपुर खास, फरेंद्र, कुंडा, बाबागंज सीट शामिल है। इन पांच सीटों पर दूसरी पार्टियां बढ़त के साथ आगे चल रही हैं। पहले बात करते हैं बलिया की रसारा सीट की। ये पहली सीट है जहां बीजेपी,सपा को छोड़ बीएसपी आगे चल रही है। बीएसपी के खाते में अभी तक 1 ही सीट आई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अब भी वोटों की गिनती लगातार जारी है। 403 सीटों वाले प्रदेश में  बीजेपी अपनी बढ़त बनाकर 263 सीटों पर चल रही है। रुझानों में बीजेपी अपना बहुमत साबित कर चुकी है। जबकि सपा 135 सीटों पर चल रही है। सुबह के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर देखी गई थी लेकिन दोपहर बात से ही बीजेपी अपनी बढ़त पर बनी हुई है। प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का दबदबा है लेकिन प्रदेश में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां से ना तो बीजेपी जीत रही है और ना ही सपा आगे चल रही है। इन 5 सीटों पर दूसरी ही पार्टियों का दबदबा बना हुआ हो। तो चलिए जानते हैं इन 5 सीटों का हाल।

5 सीटों पर दूसरी पार्टियों का दबदबा

इन पांच सीटों में बलिया की रसारा सीट,रामपुर खास, फरेंद्र, कुंडा, बाबागंज सीट शामिल है। इन पांच सीटों पर दूसरी पार्टियां बढ़त के साथ आगे चल रही हैं। पहले बात करते हैं बलिया की रसारा सीट की। ये पहली सीट है जहां बीजेपी,सपा को छोड़ बीएसपी आगे चल रही है। बीएसपी के खाते में अभी तक 1 ही सीट आई है। रसारा से बीएसपी उम्मीदवार उमाशंकर सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। बता दें कि यूपी में बीएसपी को कभी भी इतनी बुरी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। साल 2017 के चुनावों में भी बीएसपी 19 सीट लेकर आई थी। बात करें रामुपर खास और फरेंद्र सीट की तो यहां से कांग्रेस आगे चल रही है। कांग्रेस का दबदबा पहले ही इन दो सीटों पर रहा है। रामपुर खास से  कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा आगे चल रही हैं।

कुंडा में राजा भैया का दबदबा

कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव राजा भैया को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं बाबागंज सीट से भी अन्य दल जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार आगे चल रहे हैं जो बीजेपी और सपा को पीछे छोड़ आगे हैं।