
नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी कार्यभार संभालते ही न सिर्फ बीजेपी बल्कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सहयोगी रही कांग्रेस के भी निशाने पर आ गई हैं। आतिशी द्वारा सीएम की कुर्सी पर न बैठकर उसे केजरीवाल के खाली छोड़ना और बगल में दूसरी कुर्सी लगाकर उसमें बैठने को बीजेपी ने ड्रामा करार दिया है। वहीं आतिशी द्वारा अरविंद केजरीवाल को राम और खुद को उनका भरत बताए जाने पर कांग्रेस ने भी घोर आपत्ति जाहिर की है।
दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए। आज आतिशी मार्लेना ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला।
यानी आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह हैं और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से… pic.twitter.com/HKy2xPpu0u
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 23, 2024
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए। आज आतिशी मार्लेना ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला। यानी आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह हैं और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है। ये बाबा साहेब के बनाए संविधान का मखौल है। मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ आतिशी ने ली है, खाली कुर्सी पर बैठे केजरीवाल के भूत ने नहीं।
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, “Delhi has been weeping for its fate, and today, as I sit before you with some information, we see a new Chief Minister assuming the charge. However, it is a very unfortunate scene: as you may have noticed, an empty chair was placed next to the… pic.twitter.com/10sejsVZzg
— IANS (@ians_india) September 23, 2024
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली अपने भाग्य पर रो रही है। आज हम एक नए मुख्यमंत्री को कार्यभार संभालते हुए देख रहे हैं हालांकि, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य है। जैसा कि आपने देखा होगा, मुख्यमंत्री के बगल में रखी खाली कुर्सी थी, यह संविधान का बहुत बड़ा अपमान है। महिला मुख्यमंत्री आतिशी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को कमजोर कर दिया है।
दिल्ली: कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा “एक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल रहकर आया है उसकी मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान राम से तुलना करने पर मुझे घोर आपत्ति है। जहां तक दिल्ली की राजनीति की बात है, तो आतिशी ने खुद को डमी सीएम बताकर हद कर दी है। लोगों को सरकार से जो… pic.twitter.com/jhkqc4THRd
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 23, 2024
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि एक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल रहकर आया है उसकी मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान राम से तुलना करने पर मुझे घोर आपत्ति है। जहां तक दिल्ली की राजनीति की बात है, तो आतिशी ने खुद को डमी सीएम बताकर हद कर दी है। लोगों को सरकार से जो उम्मीदें थीं वह धूमिल होती दिख रही हैं।