newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP, Congress Angry At Delhi CM Atishi : आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह…केजरीवाल के लिए खाली कुर्सी पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस ने भी साधा निशाना

BJP, Congress Angry At Delhi CM Atishi : बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए। आतिशी ने साबित कर दिया कि असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले, दिल्ली अपने भाग्य पर रो रही है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल की भगवान राम से तुलना करने पर घोर आपत्ति जताई।

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी कार्यभार संभालते ही न सिर्फ बीजेपी बल्कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सहयोगी रही कांग्रेस के भी निशाने पर आ गई हैं। आतिशी द्वारा सीएम की कुर्सी पर न बैठकर उसे केजरीवाल के खाली छोड़ना और बगल में दूसरी कुर्सी लगाकर उसमें बैठने को बीजेपी ने ड्रामा करार दिया है। वहीं आतिशी द्वारा अरविंद केजरीवाल को राम और खुद को उनका भरत बताए जाने पर कांग्रेस ने भी घोर आपत्ति जाहिर की है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए। आज आतिशी मार्लेना ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला। यानी आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह हैं और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है। ये बाबा साहेब के बनाए संविधान का मखौल है। मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ आतिशी ने ली है, खाली कुर्सी पर बैठे केजरीवाल के भूत ने नहीं।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली अपने भाग्य पर रो रही है। आज हम एक नए मुख्यमंत्री को कार्यभार संभालते हुए देख रहे हैं हालांकि, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य है। जैसा कि आपने देखा होगा, मुख्यमंत्री के बगल में रखी खाली कुर्सी थी, यह संविधान का बहुत बड़ा अपमान है। महिला मुख्यमंत्री आतिशी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को कमजोर कर दिया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि एक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल रहकर आया है उसकी मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान राम से तुलना करने पर मुझे घोर आपत्ति है। जहां तक दिल्ली की राजनीति की बात है, तो आतिशी ने खुद को डमी सीएम बताकर हद कर दी है। लोगों को सरकार से जो उम्मीदें थीं वह धूमिल होती दिख रही हैं।