newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी के लिए खास बनेगी 5 अगस्त की तारीख, शिलान्यास के एक साल पर रामलला की होगी विशेष पूजा, गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

Uttar Pradesh: राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि इस साल सितंबर तक मंदिर की नींव रख दी जाएगी। अक्टूबर से मंदिर बनने लगेगा और आम लोग भी मंदिर बनते हुए देख सकेंगे। ट्रस्ट के अनुसार साल 2023 तक रामलला का मंदिर बन जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के रहने के लिए ट्रस्ट धर्मशाला भी कई जगह बनवा रहा है।

लखनऊ/अयोध्या। इस साल 5 अगस्त की तारीख यूपी के लिए खास रहने वाली है। इस तारीख को अयोध्या में रामलला के मंदिर के शिलान्यास और भूमिपूजन का एक साल इसी तारीख को पूरा होने जा रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 8 लाख लोगों के लिए इस दिन मुफ्त राशन बांटने का आदेश दे चुके हैं। पहले बात करते हैं अयोध्या में रामलला के मंदिर की। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अगस्त को मंदिर के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया था। इसके एक साल पूरा होने के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम कराने की तैयारी की है। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए लोगों की कम संख्या के साथ कलश पूजन और रामलला की विशेष पूजा का कार्यक्रम रखा गया है।

ramlala

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर अयोध्या को सतरंगी रोशनी से सजाने की तैयारी की जा रही है। ट्रस्ट के कार्यक्रमों में सीएम योगी भी शामिल होंगे। उनके अलावा बड़े संत और महंत भी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि इस साल सितंबर तक मंदिर की नींव रख दी जाएगी। अक्टूबर से मंदिर बनने लगेगा और आम लोग भी मंदिर बनते हुए देख सकेंगे। ट्रस्ट के अनुसार साल 2023 तक रामलला का मंदिर बन जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के रहने के लिए ट्रस्ट धर्मशाला भी कई जगह बनवा रहा है।

Yogi Ramlala Diwali

अब बात गरीबों की। 5 अगस्त को ही यूपी में 8 लाख गरीबों को राशन की दुकानों से गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। सूबे की 80 हजार राशन की दुकानों से यह मुफ्त राशन बांटा जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी खुद जुड़ेंगे और राशन लेने वाले लोगों से बातचीत कर उनकी राय लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने देश में राशन कार्ड धारक गरीबों के लिए मसीहा बनते हुए कोरोना काल में मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की थी। इस योजना को इस साल दिवाली तक बढ़ा दिया गया है।