newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन और पाक की अब नहीं रहेगी खैर, अंतरिक्ष में भारत तैनात करने जा रहा है सैटेलाइट वाली आंख

China and Pakistan : न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस सैटेलाइट के जरिए रियल टाइम डेटा मिलेगा। वहीं, सूत्रों के अनुसार बाद में ईओएस-4 नाम का सैटेलाइट भी भेजा जाएगा। ईओएस-4 में सिंथेटिक अपर्चर रडार भी लगा होगा।

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की अब खैर नहीं है। इनकी हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रखने के लिए अंतरिक्ष में भारत सैटेलाइट वाली आंख तैनात करने जा रहा है। इस सैटेलाइट का नाम ईओएस-3 है। 12 अगस्त को लॉन्च होने जा रहे ईओएस-3 से 42 मीटर तक की चीज बहुत साफ तौर पर दिख जाएगी। इससे चीन और पाकिस्तान की सारी सैन्य गतिविधियों पर भारत की नजर रहेगी। इस सैटेलाइट को जीएसएलवी एफ-10 रॉकेट के जरिए जियो स्टेशनरी ऑरबिट में स्थापित किया जाएगा। यहां पर यह सैटेलाइट हमेशा बना रहेगा और दिन भर में फिलहाल 5 बार तस्वीरें लेगा। मौसम साफ रहा, तो 12 अगस्त को तड़के 5 बजकर 43 मिनट पर इस सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया जाएगा। इस सैटेलाइट से दुश्मन देशों पर नजर रखने के अलावा मौसम संबंधी जानकारी भी मिल सकेगी। इससे मिलने वाले चित्र इतने साफ होंगे, जिनसे पता चल जाएगा कि आखिर तूफान किस तरफ का रुख करने वाला है। इससे लोगों की जान-माल को बचाने में सफलता मिलेगी।

imran khan jinping

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस सैटेलाइट के जरिए रियल टाइम डेटा मिलेगा। वहीं, सूत्रों के अनुसार बाद में ईओएस-4 नाम का सैटेलाइट भी भेजा जाएगा। ईओएस-4 में सिंथेटिक अपर्चर रडार भी लगा होगा। इससे दिन, रात या घने बादलों के बीच से भी साफ तस्वीरें मिलेंगी। ईओएस-3 और ईओएस-4 को स्थापित करने से मौसम के अलावा सैन्य मामलों में भी भारत को बढ़त हासिल होग।

फिलहाल अब तक जितने भी सैटेलाइट भेजे गए हैं, वे बादलों या खराब मौसम में तस्वीरें नहीं खींच पाते हैं। जिससे सेना को ड्रोन या रिकॉनिसंस फ्लाइट्स से दुश्मन देशों की सेना के बारे में जानकारी जुटानी होती है।