newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: अयोध्या में ओवैसी को मिली संतों की सख्त चेतावनी, ‘मर्यादा में रहें नहीं तो काट ली जाएगी गर्दन’

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर सियासी हलचलें देखी जा रही हैं।  साल 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की जा रही हैं। चुनाव अभियान की शुरुआत में एआईएमआईएम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रुदौली से वोटरों को साधने की कोशिश में जुट गया है।

नई दिल्ली। राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर सियासी हलचलें देखी जा रही हैं।  साल 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की जा रही हैं। चुनाव अभियान की शुरुआत में एआईएमआईएम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रुदौली से वोटरों को साधने की कोशिश में जुट गया है। इस कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके अयोध्या में आने से पहले ही अयोध्या के संतों ने उन्हे साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ओवैसी ने हिंदू भावनाओं का किसी तरह भी अपमान किया, तो उनकी गर्दन काट ली जाएगी। इससे पहले, ओवैसी के सम्मेलन में जारी पोस्टरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखे जाने पर भी संत समाज आपत्ति जताया था। वहीं उनके बयानों की चर्चा करते हुए अयोध्या के संतों ने नसीहत दी कि बाबरी मस्जिद का नाम भी यहां न लें। अयोध्या के तपस्वी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने ओवैसी से साफ शब्दों में कहा, ‘यदि किसी भी तरीके से भगवान राम या अयोध्या का अपमान करेंगे, तो उनकी गर्दन काट ली जाएगी। मैं चैलेंज लेता हूं।’ यही नहीं, राम मंदिर समर्थक और मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता अनीश खान ने कहा, ‘भगवान राम के लिए अगर ओवैसी किसी भी तरीके का भड़काऊ भाषण देंगे, तो वह ठीक नहीं होगा।’

Owaisi sad

‘मर्यादा में रहें ओवैसी ’
पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य का यह भी कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी ओवैसी बाबरी मस्जिद का ही राग अलापते रहते हैं। मैं ओवैसी को यह बताना चाहता हूं यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की धर्म नगरी है, यहां मर्यादित शब्दों का ही प्रयोग करें। राम के विषय में किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण या अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया तो असदुद्दीन ओवैसी के लिए यह ठीक नहीं होगा।’ आचार्य ने बाबर को ‘आतंकवादी’ और ‘लुटेरा’ कहते हुए अयोध्या की धरती पर उसका नाम लेना भी वर्जित बताया है।

तो वहीं इस मामलें में राम मंदिर के समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू ने अयोध्या को गंगा जमुनी तहजीब की नगरी बताया है। उन्होंने साथ ही कही कि ओवैसी यहां भड़काने की कोई भी कोशिश न करें। वहीं ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘अगर आपने बाबर या बाबरी का कोई नाम यहां लिया या हिंदू मुसलमान को भड़काने का काम किया, तो मैं चेतावनी देता हूं कि अयोध्या का मुस्लिम आपको छठी का दूध याद दिला देगा।’