newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gurjar Aandolan : राजस्थान में आरक्षण को लेकर एक बार फिर शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन, दिल्ली-मुंबई के रेल रूट पर किया कब्जा

Gurjar Aandolan : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में गुर्जर समाज (Gurjar Samaj) अपनी मागों को लेकर अड़ा हुआ है। गुर्जर समुदाय के आरक्षण आंदोलन (Gujjar Community Agitation) सोमवार को फिर से शुरू गया है। जिसके चलते सोमवार की सुबह तक यहां पर रेल और रोड ट्रैफिक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित (Rail and Road Traffic Services Affected) हुई हैं।

भरतपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में गुर्जर समाज (Gurjar Samaj) अपनी मागों को लेकर अड़ा हुआ है। गुर्जर समुदाय के आरक्षण आंदोलन (Gujjar Community Agitation) सोमवार को फिर से शुरू गया है। जिसके चलते सोमवार की सुबह तक यहां पर रेल और रोड ट्रैफिक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित (Rail and Road Traffic Services Affected) हुई हैं। दिल्ली-मुंबई के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट (train Divert) किया गया है।

gujar andolan2

वहीं, राज्य ने एहतियातन आगरा-जयपुर के रूट पर अपनी बस सेवाओं को रोक दिया है। अधिकारियों ने बताया कि गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों ने जयपुर से 180 किमी दूर भरतपुर में रेलवे ट्रैक पर जमावड़ा लगाया है। वो शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

gujar andolan3

वहीं आंदोलनकरियों का अब यह भी कहना है कि अब हमारा प्रतिनिधिमंडल सरकार से बातचीत करने कहीं नहीं जाएगा। अगर सरकार बात करना चाहती है, तो वे यहां आकर हमसे यहां पटरियों पर मिल सकते हैं।