newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम मंदिर जमीन घोटाले का आरोप लगाने के लिए जिस सुल्तान अंसारी के कंधे का सहारा आप और सपा नेता ने लिया, अब उसी ने खोल दी उन सब की पोल…

Ayodhya Land Scam: इस मामले में अयोध्या में 2 करोड़ की जमीन पर साढ़े 16 करोड़ का मुनाफा कमाने वाले शख्स का नाम सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी है। लेकिन जिस तरह से आप और सपा नेताओं ने राम मंदिर जमीन घोटाले का आरोप लगाने के लिए सुल्तान अंसारी के कंधे का सहारा लिया था मगर उसी सुल्तान ने सबकी पोल खोल दी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की जमीन पर घोटाले के आरोप को लेकर सियासत तेज हो गई है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसको लेकर लगातार राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की तरफ से अपडेट भी जारी किया जाता है। लेकिन इन सबके बीच अब राम मंदिर के लिए गठित कमेटी और उसके अध्यक्ष चंपत राय पर आरोप लगा है कि राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों की जो जमीन खरीदी गई है उसमें बड़ी मात्रा में रकम की हेराफेरी की गई है। यह आरोप समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों की तरफ से लगाया गया है। बता दें कि राम मंदिर की जमीन खरीदने को लेकर आरोप लगा है कि, जिस जमीन की कीमत 2 करोड़ थी, उसे ट्रस्ट ने कुछ घंटों के बाद ही 18.50 करोड़ में खरीदी।

ram mandir FI

इस मामले में अयोध्या में 2 करोड़ की जमीन पर साढ़े 16 करोड़ का मुनाफा कमाने वाले शख्स का नाम सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी है।लेकिन जिस तरह से आप और सपा नेताओं ने राम मंदिर जमीन घोटाले का आरोप लगाने के लिए सुल्तान अंसारी के कंधे का सहारा लिया था मगर उसी सुल्तान ने सबकी पोल खोल दी है। बता दें कि सुल्‍तान अंसारी इस व‍िवाद के बाद पहली बार कई मीडिया चैनल्स के सामने आए हैं। और उन्‍होंने इस पूरे सौदे की जानकारी भी बताई। ट्रस्ट को जमीन बेचने वाले अंसारी ने सभी आरोपों का खंड‍न क‍िया है और साथ ही अंसारी ने कहा है क‍ि यह डील 2 या 10 मिनट में नहीं हुई थी। और जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह झूठे हैं।

सुल्‍तान अंसारी ने बताया क‍ि साल 2011 में पहली बार एग्रीमेंट हुआ था और उस एग्रीमेंट में उनके पिताजी और हरीश कुमार पाठक थे, लेकिन जब 2021 में बैनामा हुआ तो हमने तिवारी जी को भी उसमें शामिल कर लिया। दूसरा एग्रीमेंट 2014 में हुआ। 4 मार्च 2014 ट्रस्ट के माध्यम से हमसे चंपत राय जी और दो-चार मेंबर ने जमीन लेने के लिए संपर्क क‍िया और फिर हमारी उनके साथ डील हुई। हमारा उनका रेट जो है साढ़े 18 करोड़ रुपए में तय हुआ और वहीं हमने एग्रीमेंट किया। अभी तक 17 करोड़ रूपये दिया है। उन्होंने कहा था क‍ि जब बैमाना कराएंगे तो बचा हुआ डेढ़ करोड़ भी दे देंगे।