newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mehbooba Mufti: महबूबा का फिर झलका पाकिस्तान प्रेम, कहा- भारत को आजादी दिलाने में जिन्ना का था बड़ा योगदान..

Mehbooba Mufti: इसके बाद महबूबा यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने जहां एक तरफ  जिन्ना की संदर्भ में तारीफों की बयार बहाई तो वहीं दूसरी तरफ  बिना नाम लिए बीजेपी सरकार को निशाने पर लेने की भी कोशिश की। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, मगर आप देखेंगे आज हज़ारों जिन्ना हैं।

नई दिल्ली। अक्सर अपने विवादित और जहरीले बयानों को लेकर सुर्खियों में बनीं रहने वालीं पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर अपने विभाजनकारी बयानों को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसे लेकर लोग अब उनके बयान पर अपना रोष जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। हम आपको उनके बयान के प्रति लोगों के झलक रहे रोष के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया है कि वो एक बाार फिर लोगों के कहर का शिकार बन रही हैं। दरअसल, उन्हें पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना की याद आ गई है। उन्होंने जिन्ना का जिक्र कर एक जनसभा में कहा कि,  जिन्ना जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई सभी के साथ मिलकर लड़ी भारत को आज़ाद करने के लिए। मगर हमें उनसे एक शिकायत है कि उन्होंने हमारे देश का बंटवारा किया। आज हम जिन्ना का नाम लेने से गुरेज करते हैं क्यूं? कहते हैं उन्होंने भारत का बंटवारा कर दिया।

इसके बाद महबूबा यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने जहां एक तरफ जिन्ना के संदर्भ में तारीफों की बयार बहाई तो वहीं दूसरी तरफ बिना नाम लिए बीजेपी सरकार को निशाने पर लेने की भी कोशिश की। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, मगर आप देखेंगे आज हज़ारों जिन्ना हैं। ज़मीन का बंटवारा तो हो गया, ये लोग इंसानों का बंटवारा करते हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने आज़ादी में कोई योगदान नहीं दिया। ये लोग उस वक़्त अंग्रेजों के तलवे चाटते थे। आज ये लोग हमें देशभक्ति सिखाते हैं। यह बात में कहने में किसी  कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि उन्होंने  यह  बंटवारे का जिक्र बीजेपी को निशाने पर लेने के लिए किया है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर  उनका यह बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है।

नतीजतन,  उक्त बयान को लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई जा रही है, लेकिन आपको एक बात याद रखना होगा कि ये कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उनकी जुबां से पाकिस्तान के संदर्भ में तारीफ या प्रेम के बोल निकले हैं, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर पाकिस्तान के संदर्भ में  तारीफों का पाठ पढ़ चुकें हैं।  वहीं,  अभी तक उनके इस बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि बीजेपी की तरफ जब पीडीपी प्रमुख पर निशाना साधने के क्रम में किन मसलों का जिक्र किया जाता है।