newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya News: 500 साल बाद चांदी के झूले में विराजमान हुए रामलला, देखें वीडियो

Ayodhya News: इसी के साथ आज से राम जन्मभूमि में झूलनोत्सव की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि अब तक हर सावन में रामलला और उनके भाइयों की मूर्तियों को लकड़े के झूले में झुलाया जाता था। 

नई दिल्ली। शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में रामलला चांदी के झूले में विराजमान हो गए हैं। खास बात ये है कि बीते 500 साल में पहली बार भगवान राम और उनके भाई इस चांदी के झूले पर विराजमान हुए है। बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 21 किलो चांदी का झूला बनवाया है।नागपंचमी के शुभ मुहूर्त पर रामलला चांदी के झूले पर झूल रहे हैं। इसी के साथ आज से राम जन्मभूमि में झूलनोत्सव की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि अब तक हर सावन में रामलला और उनके भाइयों की मूर्तियों को लकड़े के झूले में झुलाया जाता था।

बता दें कि श्रावण झूलोत्सव की परंपरा के तहत श्रीराम लला झूले पर पंचमी को विराजमान होते हैं। इस दौरान उनके लिए मंगल गीत गाए जाते हैं।