newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raghav Chadha: कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर लगाए सनसनीखेज आरोप, तो बचाव में आए राघव चड्ढा ने दी ‘कार्रवाई की चेतावनी’, भड़के लोगों ने लगाई क्लास

Raghav Chadha :तो देखा न आपने कि कैसे कविराज साहब ने कभी अपने ही सहयोगी रहे केजरीवाल की कैसे कलई खोल कर रख दी। जैसे सियासी गलियारों में उनका यह वीडियो सुर्खियों में आए तो कोई केजरीवाल साहब के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हो गया तो कोई उनका बचाव के पक्ष में पताका ले कर आ गए।

नई दिल्ली। आफताब अपनी रौशनाई से पूरी कायनात को जगमगाने पर आमद हो ही चुका था…सियासी गलियारों में भी सियासी सूरमाओं ने अपना विचरण शुरू कर ही चुके थे…इस बीच सोशल मीडिया के तलबगार भी अपनी-अपनी पसंदीदा ठिकाने पर पहुंच ही रहे थे…कोई फेसबुक पर लिखे गए पोस्ट को पढ़ने में तल्लीन हो चुका था तो कोई यूट्यूब पर किसी वीडियो के सहारे अपना दिल बहलाने की जुगत में जुट चुका था तो कोई ट्विटर पर आज ट्रेंड होने जा रहे मसलों की छानबीन में मसरूफ हो गया। इसी बीच ट्रेडिंग हो रहे मसलों की फेहरिस्त में कविराज कुमार विश्वास भी शुमार दिखे। पहले काफी दिनों से कविराज साहब मानो भूमिगत हो गए थे, तो काफी दिनों के बाद उनकी सक्रियता ने लोगों को यह जानने के लिए सक्रिय कर दिया कि आखिर किस मसले को लेकर आज कविराज साहब की द्वीटर की दुनिया में डंका बजवा रहे हैं। तो काफी छीनबीन की तो ट्विटर पर उनका एक वीडियो दिखा। जिसमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी तो पूरी की पूरी कलई खोलकर रख दी। आखिर उन्होंने केजरीवाल के संदर्भ में क्या कुछ कहा। आइए, आपको यह बताने के लिए उनका यह वीडियो दिखाते हैं।

तो देखिए केजरीवाल साहब का वीडियो…!

तो देखा न आपने कि कैसे कविराज साहब ने कभी अपने ही सहयोगी रहे केजरीवाल की कैसे कलई खोल कर रख दी। जैसे सियासी गलियारों में उनका यह वीडियो सुर्खियों में आए तो कोई केजरीवाल साहब के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हो गया तो कोई उनका बचाव के पक्ष में पताका ले कर आ गए, जिसमें से एक आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ही थे, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के बचाव के संदर्भ में क्या कुछ कहा। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

राघव चड्डा ने केजरीवाल के बचाव में क्या कुछ कहा ?

दरअसल, सीएम केजरीवाल के बचाव में आप नेता राघव चड्डा ने कहा कि, केजरीवाल जाली और मनगढ़ंत साधन के अपने कुटिल मंशा के सहारे अरविंद केजरीवाल की छवि को धूमिल करने के मकसद से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है। चड्डा ने कहा कि कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोप न महज मनगढ़ंत, निराधार और अपमानजनक हैं, बल्कि समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाले भी हैं।

कुमार विश्वास द्वारा किया गया यह कृत्य समाज में आम आदमी पार्टी के खिलाफ नफरत फैलाने के ध्येय से है। इसके अलावा चड्डा ने यह भी कहा कि अगर किसी भी चैनल या पब्लिशर ने इस वीडियो को बढ़ावा देने का कृत्य किया तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, तो इस तरह से चड्डा ने केजरीवाल साहब के राजनीतिक सहयोगी होने का सुबूत तो दे दिया है, लेकिन क्या आपको पता ही उनकी इस सफाई को पढ़कर ट्वीटर पर लोगों का पारा गरमा गया।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया