newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता से बीजेपी उत्साहित, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना

Politics: उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार किया गया, वो लोकतंत्र पर हमला था।

नई दिल्ली। जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता से बीजेपी में उत्साह है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा की सफलता के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया है। बीजेपी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 15 अगस्त से 28 अगस्त तक 14 दिन के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की। इस दौरान पार्टी के नेताओं और मोदी सरकार के मंत्रियों ने करीब 24000 किलोमीटर तक यात्राएं निकालकर आम लोगों को मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे काम के बारे में बताया। खास बात ये है कि अगले साल की शुरुआत में यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए आम लोगों की पार्टी के प्रति रुझान का भी जायजा लिया है। जेपी नड्डा ने यात्रा खत्म होने के मौके पर जारी बयान में कहा है कि मोदी सरकार लगातार देश की जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। जिसकी वजह से लोगों ने उसे हमेशा आशीर्वाद दिया है। नड्डा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी ने 5000 से ज्यादा जगह कार्यक्रम किए। इनमें जनता की भागीदारी ने बताया है कि किस तरह वे बीजेपी और मोदी के काम को पसंद करते हैं।

नड्डा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने बयान में कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता से डर कर विपक्षी दलों ने इसमें बाधा डालने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि बावजूद इसके बीजेपी, मोदी सरकार और उनके मंत्रियों के भरोसे को विपक्ष डिगा पाने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार किया गया, वो लोकतंत्र पर हमला था। खास एजेंडे और खास मानसिकता वाले विरोधियों ने आखिरकार बीजेपी की दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे हार मान ली।

बता दें कि महाराष्ट्र में नारायण राणे को सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। राणे पर आरोप था कि उन्होंने सीएम और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का बयान दिया। इसके अलावा राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के मामले में कई जगह बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर केस भी दर्ज किए गए थे।