newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram leela: अयोध्या की रामलीला में होंगे भगवान राम की भव्य मूर्ति के दर्शन, जानिए कैसे हो रहा है तैयार…

Ram leela: अयोध्या (Ayodhya) की राम लीला (Ram leela) में मर्यादा पुरुषोत्ताम श्री राम की अनूठी मू‍र्ति के दर्शन भी होंगे। भगवान राम की यह मूर्ति उनकी चरण रज से तैयार की गई है। दुनिया में जहां जहां भगवान राम के चरण पड़े वहां-वहां से रामलीला कमेटी ने मूर्ति के लिए मिट्टी इकट्ठा की है।

नई दिल्ली। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और इस सब के बाद राम मंदिर के शिलान्यास के बाद इस बार अयोध्या में रामलीला कुछ ज्यादा ही शानदार होनेवाली है। एक तरफ तो पूरी अयोध्या दुल्हन की तरफ सजी होगी तो वहीं मंच पर रामलीला में किरदार निभाते कई सांसद और नेता नजर आ जाएंगे। इस सब के बीच एक और खबर आ रही है जो बेहद चौंकाने वाली है। अयोध्यार की राम लीला में मर्यादा पुरुषोत्तहम श्री राम की अनूठी मू‍र्ति के दर्शन भी होंगे। भगवान राम की यह मूर्ति उनकी चरण रज से तैयार की गई है। दुनिया में जहां जहां भगवान राम के चरण पड़े वहां-वहां से रामलीला कमेटी ने मूर्ति के लिए मिट्टी इकट्ठा की है।

Ram JanmBhoomi Deepotsav Ram Mandir Bhoomipoojan

रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में यूपी सरकार के विशेष सहयोग से हो रही अयोध्या् की राम लीला अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी। दुनिया भर से इकट्ठा कर लाई गई भगवान राम की चरण रज से मूर्तिकार नरेश कुमावत ने भव्यभ मूर्ति को आकार दिया है। मूर्ति को रंगों से सजाया जा रहा है। राम लीला के दौरान पूरे आठ दिन भगवान की इस दिव्यम मूर्ति के दर्शन भी होंगे। रामलीला के समापन के दिन मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित किया जाएगा।

lord Ram

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि मुंबई से रामलीला का सेट लगाने के लिए हरी भाई की अगुवाई में कलाकारों का दल अयोध्याा पहुंच चुका है। राम लीला के मंच को इस तरह का आकार दिया जा रहा है कि अयोध्यार के राजमहल से लेकर सरयू, चित्रकूट और श्रृगवेरपुर धाम समेत राम कथा से जुड़े तमाम पवित्र स्थमलों के दर्शन हो सकेंगे। देश और दुनिया भर में अयोध्याी के सांस्कृ़तिक गौरव की झलक पेश करने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर अयोध्यात की रामलीला को 14 भाषाओं में प्रस्तुंत किया जाएगा। मेरी मां फाउंडेशन नई दिल्लीे द्वारा अयोध्याा शोध संस्था न संस्कृंति‍ विभाग उत्त र प्रदेश व जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित रामलीला को इंटरनेट, यू ट्यूब , सोशल मीडिया के माध्यरम से प्रसारित की जाने वाली राम लीला को हर भाषा, धर्म, देश और समाज के लोग देख और समझ सकेंगे। शारदीय नवरात्रि के साथ ही 17 अक्टूोबर से अयोध्याब में रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा।