newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Force Day: 89वां ‘एयरफोर्स डे’ मना रही भारतीय वायु सेना, PM मोदी ने इस तरह दी जवानों को बधाई

Air Force Day: भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। जिसे लेकर हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई दी है।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। जिसे लेकर हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई दी है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अहम भूमिका में सामने आते हैं।

इस दिन पर सेना को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’

बता दें कि साल 1932 में आज ही के दिन वायुसेना की स्थापना की गई थी, जिसके बाद से हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। देश के स्वतंत्र होने से पहले भारतीय वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स का नाम दिया गया था। 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बनाया गया था। जिसमें 6 आए एफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था। वहीं देश को आजादी के बाद वायुसेना के नाम में “रॉयल” शब्द को हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” किया गया था। गौरतलब है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान भी भारतीय वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई थी।

आजादी से पहले वायु सेना आर्मी के तहत ही काम किया करती थी। एयर फोर्स को आर्मी से ‘आजाद’ करने का श्रेय भारतीय वायु सेना के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को दिया जाता है।