newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Income Tax Raid On Azam Khan: छापा मारने आई इनकम टैक्स की टीम को आजम खान ने रोते हुए दी बद्दुआ!, अब हो सकता है ये बड़ा एक्शन

आजम खान साल 2017 में यूपी में योगी सरकार आने के बाद से ही मुश्किल में हैं। उनपर सरकारी के साथ गरीबों की जमीन कब्जाने के आरोप लगे। आजम पर लाइब्रेरी की पुरानी किताबें और बकरी चोरी के आरोप में भी केस दर्ज हुए। आजम, पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल में भी रहना पड़ा।

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी 3 दिन बाद शुक्रवार को खत्म हुई। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आजम खान के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी से 800 करोड़ की टैक्स चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है। नगर विकास विभाग के मंत्री रहते अपनी मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए जमीन लेने में गड़बड़ी के सबूत भी इनकम टैक्स को मिले हैं। ऐसे में विभाग के तत्कालीन बड़े अफसरों से भी पूछताछ हो सकती है। मीडिया की खबरों के मुताबिक आजम खान के यहां से तमाम कागजात जब्त कर इनकम टैक्स की टीम लखनऊ ले गई है। वहां इनकी गहन छानबीन होगी। जो जेवरात मिले थे, उनका मूल्यांकन कराकर आजम के परिवार को ही दे दिया गया है। आजम खान ने बाद में मीडिया को बताया कि जो कागजात इनकम टैक्स ने मांगे, वो दे दिए गए हैं।

मीडिया की खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स के छापे के दौरान आजम खान रो पड़े। उन्होंने इनकम टैक्स के अफसरों से कहा कि कोई गलत नहीं किया है और वो तो बच्चों को शिक्षा देने के लिए यूनिवर्सिटी बनवा रहे थे। आजम खान ने इनकम टैक्स के अफसरों को ये बद्दुआ भी दी कि जिसने उनको परेशान किया, वो बर्बाद हो गया। इसलिए परेशान न करें। खबर ये है कि इनकम टैक्स विभाग आजम खान के जौहर ट्रस्ट को मिले 12-ए फॉर्म को रद्द करने जा रहा है। इससे आजम के ट्रस्ट को टैक्स में मिली छूट कायम नहीं रहेगी। खबरों के मुताबिक आजम खान पर सैकड़ों करोड़ की टैक्स देनदारी बनती दिख रही है।

income tax raid on azam khan
इनकम टैक्स छापे के दौरान आजम खान के घर के अंदर का नजारा।

आजम खान साल 2017 में यूपी में योगी सरकार आने के बाद से ही मुश्किल में हैं। उनपर सरकारी के साथ गरीबों की जमीन कब्जाने के आरोप लगे। आजम पर लाइब्रेरी की पुरानी किताबें और यहां तक कि बकरी चोरी के आरोप में भी केस दर्ज हुए। आजम, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल में भी रहना पड़ा। आजम और उनके बेटे की विधायकी भी चली गई और रामपुर की सीट भी बीजेपी ने जीत ली। जबकि, कहा जाता था कि रामपुर में आजम खान के परिवार के अलावा और कोई चुनाव नहीं जीत सकता।