newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baba Ramdev: रिपोर्टर ने बार-बार बाबा रामदेव से पूछा एक ही सवाल, भड़के योग गुरु बोले- आगे कुछ पूछेगा तो…

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सवाल पूछे जाने पर बुरी तरह भड़क रहे हैं।

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव को आप सभी ने बिल्कुल शांत देखा होगा। वो हमेशा सेहत को अच्छी बनाने के लिए गुस्से से दूर रहने की सलाह देते हैं। मगर बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पत्रकार पर भड़कते नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब उनसे उनके पुराने बयानों का जिक्र करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछता है, जिसके बाद रामदेव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वीडियो हरियाणा के करनाल जिले के एक कार्यक्रम का है। इस दौरान रामदेव ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर नेताओं पर ओछि राजनीति करने का आरोप लगाते हैं। वहीं सरकार और देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुए टैक्स की कीमतों को सही ठहराते हैं।

गुस्से में क्या कह गए बाबा रामदेव?

कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार बाबा रामदेव के पुराने बयान का जिक्र करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछता है। इसपर बाबा रामदेव के गुस्से का पारा बढ़ जाता है और वो पत्रकार को चुप हो जाने की हिदायत देते है। इतना ही नहीं वो कहते हैं- ‘क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी? तुम्हारे प्रश्नों के उत्तर देने का कोई ठेका ले रखा है मैंने? कर ले क्या कर लेगा। चुप हो जा। आगे कुछ पूछेगा तो ठीक नहीं।’ दरअसल, पट्रोल-डीजल पर सवाल पूछने से पहले उसी उसी पत्रकार ने उनसे पूछा था कि आजकल लोग आपको योगगुरु के बजाय लालदेव क्यों कहने लगे हैं। इस पर रामदेव ने कहा कि तेरे पेट में क्यों दर्द हो रहा है।


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर योग गुरु रामदेव ने कहा, ‘अब सरकार चलाने के लिए उनको टैक्स भी लेना पड़ रहा है। महंगाई है तो कुछ कमाई बढ़ानी होगी। मेहतन ज्यादा करनी पड़ेगी। मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। दूसरे लोग भी मेहतन करेंगे तो कमाई होगी और महंगाई भी झेल लेंगे। देश की तरक्की होगी।’ बाबा रामदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वीसी और पूर्व पत्रकार ओम थान्वी ने रामदेव के भड़कने का वीडियो रीट्वीट करते हुए उनकी भाषा पर सवाल उठाया है।