newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Polls: चुनाव के बीच अखिलेश के लिए बुरी खबर, BJP ने EC से की शिकायत, लगाया आचार संहिता उल्लंंघन का आरोप

UP Polls: अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर आयोग इस पूरे माजरे को संज्ञान में लेकर क्या कुछ कार्रवाई करता है। बता दें कि आज जहां सूबे में तीसरे चरण का चुनाव जारी रहा है, तो वहीं चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का सिलसिला भी  शुरू हो चुका है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की चुनावी सरगर्मियों के बीच सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संदर्भ में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अब चुनाव आयोग अखिलेश के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर सकता है। बीजेपी ने सपा प्रमुख के खिलाफ यह शिकायत आयोग को दी है। अखिलेश पर आरोप है कि वे मतदान के करीब 100 मीटर के दायरे में रहकर मीडिया से मुखातिब हुए थे। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में सूबे की सत्ताधारी दल को भी निशाना बनाया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर आयोग इस पूरे माजरे को संज्ञान में लेकर क्या कुछ कार्रवाई करती है। बता दें कि आज जहां सूबे में तीसरे चरण का चुनाव जारी रहा है, तो वहीं चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

Akhilesh Yadav

इससे पहले अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिपंल यादव संग मतदान करने जसवंतनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में सपा के जीत की भी भविष्यवाणी की थी और योगी सरकार की कार्यशैली पर भी हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि सीएम योगी का काम मुख्य रूप से प्रमुख स्थलों का नाम बदलना ही है। उन्होंने मीडिया से सवालिया लहजे में कहा कि आपका उनका मुझे एक भी ऐसा काम बता दीजिए जो कि उन्होंने जनता की भलाई के लिए किया हो, उन्होंने एक भी ऐसा काम नहीं किया है।

अखिलेश ने बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इनके तमाम नेता झूठ बोलते हैं। छोटे से लेकर बड़े नेताओं का काम महज झूठ बोलना ही है। इन लोगों को झूठ बोलने का अलावा और कुछ भी नहीं आता है। इनके इस रवैये से सूबे का विकास बाधित होता है। मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में सीएम अखिलेश यादव सत्ता परिवर्तन पर भी बोल देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सूबे में होने जा रहे चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया। प्रचार के दौरान जहां वे योगी सरकार की खामियों से सूबे की जनता को रूबरू कराते हुए दिखें, तो वहीं जनता को सपा की जरूरत महसूस कराते हुए भी नजर आए। खैर, अब तक चुनावी दंगल के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अब चौथे चरण में मतदाताओं का मिजाज क्या रूख बयां करेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।