newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिम्स रांची में बिहार चुनाव से पहले सजने लगा है लालू यादव का “दरबार”, खूब उड़ाई जा रही जेल मैनुअल की धज्जियां

इससे पहले भी लालू यादव के जन्मदिन पर भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लालू यादव रिम्स के वार्ड में बैठकर वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार के लोगों से बात कर रहे थे।

नई दिल्ली। रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपना इलाज करवा रहे हैं। इलाज के दौरान जो कैदी अस्पताल में इलाज कराते हैं उनके लिए जेल मैनुअल का पालन करना जरूरी होता है लेकिन लालू प्रसाद यादव जैसे लोगों के लिए जेल मैनुअल सिर्फ नाम मात्र के लिए है।

दरअसल रांची के रिम्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लालू धड़ल्ले से मोबाइल फोन पर बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी लालू की इस महफिल में शामिल हैं। रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव की तस्वीर जारी करते हुए झारखंड बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Lalu Yadav twitter Pic jail

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने जो तस्वीर जारी की है उसमें लालू यादव कमरे में बैठकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लालू यादव के साथ तस्वीर में तीन अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में लालू के सामने खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठे हुए हैं और उनके सामने ही सजायाफ्ता लालू यादव मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि लालू यादव को लेकर हेमंत सरकार ने जेल मैनुअल को ताक पर रख दिया है।

lalu-prasad-yadav

इससे पहले भी लालू यादव के जन्मदिन पर भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लालू यादव रिम्स के वार्ड में बैठकर वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार के लोगों से बात कर रहे थे। विपक्ष का आरोप है कि लालू यादव रिम्स के प्राइवेट वार्ड से ही अपनी राजनीति चला रहे हैं। वार्ड में ही वे आरजेडी, कांग्रेस नेताओं और समर्थकों से मिलते जुलते हैं। लालू यादव 2017 से रिम्स में दाखिल हैं।