newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: शहीद बताने की साजिश, टिकरी बॉर्डर पर पहले ‘किसान’ को पिलाई शराब फिर जिंदा जलाया

Farmers Protest: मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रुप में हुई है। खबरों के मुताबिक, बुधवार देर शाम मुकेश ने किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों के साथ आंदोलन स्थल पर ही शराब पी थी। वहीं बाद में हुए लड़ाई झगड़े में आरोपियों ने मुकेश पर तेल छिड़क कर आग लगा दी।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) लंबे समय से लगातार जारी है। लेकिन किसानों का ये आंदोलन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से रेप की वारदात की बात सामने आई थी। वहीं अब इस आंदोलन से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि टिकरी बॉर्डर के पास एक व्यक्ति को शहीद बताकर जिंदा जला दिया गया।

Farmers protest

दरअसल हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया है। मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रुप में हुई है। खबरों के मुताबिक, बुधवार देर शाम मुकेश ने किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों के साथ आंदोलन स्थल पर ही शराब पी थी। वहीं बाद में हुए लड़ाई झगड़े में आरोपियों ने मुकेश पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। आग लगने के बाद मुकेश को अस्पताल लाया गया था।  90% झुलसे हुए मुकेश ने करीब 2:30 बजे दम तोड़ दिया।

वहीं मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या में शामिल आरोपी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।