newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी में अवैध शराब के कारोबारियों की खैर नहीं, जब्त की जाएगी संपत्ति, पोस्टर्स भी होंगे चस्पा

UP News: सीएम योगी ने कहा कि, इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त की जाने की कार्रवाई की जाए तथा सार्वजनिक स्थानो पर पोस्टर्स लगाए जाए ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध कर रहे ऐसे अपराधियों को समाज में सबक़ सिखाया जा सके। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार ठोस कदम उठा रहे है। जिसका नतीजा है कि देश के सबसे प्रदेश  में अपराधियों और बदमाशों की हौसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। अपराधियों में यूपी प्रशासन का इतना खौफ है कि वो खुद थाने में जाकर सरेंडर कर रहे हैं। इसी बीच योगी सरकार अब दंगाइयों पर नकेल कसने के बाद नशे से सौदागरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रही है। योगी सरकार राज्य में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ दंगाइयों की तर्ज पर एक्शन लेने की तैयारी में है। दरअसल राज्य में नशे के सौदागरों की संपत्ति जब्ती की जा सकती है और इतना ही नहीं दंगाइयों की तरह शराब माफियाओं के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा दिए जाएंगे।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अवैध शराब और ड्रग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की है। इसी दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त की जाने की कार्रवाई की जाए तथा सार्वजनिक स्थानो पर पोस्टर्स लगाए जाए ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध कर रहे ऐसे अपराधियों को समाज में सबक़ सिखाया जा सके।

yogi adityanath

प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए योगी सरकार ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में यूपी पुलिस ने सोमवार को हुक्काबार एवं अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ अभियान चलाया, जिसमें 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए।