Delhi Liquor Scam Live: सिसोदिया को नहीं मिली बेल, 7 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए पूर्व डिप्टी सीएम

Delhi Liquor Scam Live: ऐसे में उन्हें राहत मिलेगी की नहीं? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली की राजनीतिक का पारा गरम हो चुका है। बीजेपी अब केजरीवाल का इस्तीफा मांग कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने  केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी कर दी है। 

सचिन कुमार Written by: March 10, 2023 5:05 pm
MANISH SISODIA

नई दिल्ली।  कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों न्यायिक हिरासत की मांग की है। ध्यान रहे कि इससे पहले ही सिसोदिया को सीबीआई की न्यायिक हिरासत में आगामी 20 मार्च तक के लिए भेज दिया गया है। इस बीच आज ( 10 मार्च )  सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई है। ऐसे में उन्हें राहत मिलेगी की नहीं? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली की राजनीतिक का पारा गरम हो चुका है। बीजेपी अब केजरीवाल का इस्तीफा मांग कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने  केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी भी कर दी है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दिमाग फिर गया है, अब ये जेल में चक्की पिसेगा। वहीं, सिसोदिया की सुनवाई से पहले भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है। इस बीच प्रदर्शन कर रहे कई आप नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। अब ऐसे में सिसोदिया को सुनवाई के दौरान राहत मिलती है या झटका लगता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।  आप पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए। न्यूज रूम के लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE:-

ईडी की रिमांड पर भेजे गए सिसोदिया 

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को सात दिनों तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। ईडी ने कोर्ट से सुनवाई से पहले 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लेकिन, कोर्ट ने महज 7 दिनों की न्यायिक हिरासत को ही मंजूरी दी है। आप नेता आगामी  17 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि सिसोदिया के खिलाफ उनके  पास सबूत हैं। जिसे लेकर सिसोदिया से पूछताछ करने की है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

कुछ ही देर में ईडी रिमांड पर फैसला सुनाने वाला है। सभी जज कोर्ट में फैसला सुनाने के लिए पहुंच चुके हैं। प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है। बता दें कि पहले ईडी ने अपनी दलीलें दी। इसके बाद सिसोदिया की तरफ से तीन वकीलों ने दलीलें दी हैं।

ईडी ने 57 पृष्ठों की रिमांड कॉपी पेश की है। जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की है। ईडी का दावा है कि सिसोदिया ने प्रकरण से जुड़े कई साक्ष्यों को नष्ट किया है। ईडी का दावा है कि इस प्रकरण के संदर्भ में उनके पास सबूत भी हैं। उधर, जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया ने कागजी सबूत के अलावा डिजिटल सबूत को भी नष्ट किया है।

हालांकि, अभी कोर्ट ने ईडी की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कुछ ही देर में ईडी की रिमांड पर फैसला देने वाला है। बता दें कि ईडी की तरफ से सिसोदिया की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की जा चुकी है।

अब 21 मार्च को मनीष सिसोदिया के जमानत पर सुनवाई होगी। बता दें कि आज यानी की 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन अब 21 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होगी। तब तक  सिसोदिया न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

पिछले एक घंटे सिसोदिया प्रकरण पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी है। अभी सिसोदिया के वकील दलील दे रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे मामले में एक रुपए का घोटाला भी नहीं हुआ है। ईडी ने कहा कि मामले में संलिप्त सात आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी होगी। तभी मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ईडी को आशंंका है कि सिसोदिया ने मामले के संदर्भ में गलत जानकारी दी है। इसके अलावा ईडी ने अपने 10 दिनों की हिरासत के दौरान मनीष सिसोदिया से किन-किन बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। उसका ब्योरा भी कोर्ट में ईडी ने पेश किया। उधर सिसोदिया के वकील का कहना है कि नई शराब नीति को उपराज्यपाल की मंजूरी पर ही लागू की गई थी, लेकिन बाद में इसे वापस किए जाने के बाद आप सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है।

शुरू हुई सिसोदिया के वकील की दलीलें 

वहीं, सिसोदिया के वकील ने दलीलें देना शुरू कर दिया है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल कट्टर ईमानदार हैं।  सिसोदिया के वकील ने कहा कि अब तक जितनी भी छापेमारी हुई है, उसमें मेरे मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। उधर, सिसोदिया के वकील ने कहा कि इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। सिसोदिया के वकील का दावा है कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले  में कोई सबूत नहीं  मिला है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल बिल्कुल निर्दोष है।  उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का सबूत नहीं मिला है। उन्हें जमानत दे देनी चाहिए। वो जमानत के हकदार है, लेकिन अब जिस तरह से इस पूरे मामले में सिसोदिया के अलावा सीएम केजरीवाल और संजय सिंह का नाम सामने आया है, उसे लेकर दिल्ली की राजनीति में आगामी दिनों में भूचाल की पूरी संभावना है।

ईडी की दलीलें खत्म 

उधर, ईडी ने कोर्ट में दलीलें खत्म कर दी है और  साबित करनी कोशिश की है कि मामले की तह तक पूचताछ के लिए सिसोदिया की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत अनिवार्य है। बता दें कि सुनवाई शुरू होने से पहले ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों की हिरासत की मांग की थी। वहीं,अब कुछ ही देर में सिसोदिया के वकील अपने मुवक्किल की तरफ से दलीलें रखना शुरू करेंगे।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि इस पूरे घोटाले में विजय नायर एक मुख्य धुरी के रूप में काम कर रहा था। उधर, अब ईडी ने अपनी दलीलों में अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह का नाम भी लिया है।  कोर्ट में कहा गया है कि संजय सिंह ने गोवा विधानसभा चुनाव में चुनाव के लिए संजय सिंह ने खुद फोन कर धन की मांग की थी। इसके अलाला ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है, जिसके बाद अब माना जा रहा है कि इस जांच के लपेटे में संजय और सिंह और केजरीवाल भी आ सकते हैं। ध्यान रहे कि बीजेपी लगातार केजरीवाल को इस घोटाले का सरगना बता रही है। और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।

ईडी ने कोर्ट में विजय नायर और के कविता का वाट्सएप चैट का हवाला दिया है। कहा कि सिसोदिया के कहने पर मुनाफे के दर को बढ़ाया गया था। जो कि अपने आप में एक संदिग्ध गतिविधि मालूम पड़ती है। ईडी ने आगे कोर्ट में कहा कि के कविता और सिसोदिया इस प्रकरण को लेकर एक-दूसरे के संपर्क में थे। विजय नायर और दिल्ली और साउथ के बीच एक प्रकार से सेतु का काम कर रहे थे। विजय नायर पर भी आरोप है कि उन्होंने जांच मं सहयोग नहीं किया है। उधर, जिस तरह से सिसोदिया पर 12 फीसद तक मुनाफे की दर को बढ़ाए जाने का आरोप लगा है,  उसे लेकर पिछले कुछ दिनों से बीजेपी आप पर हमलावर है।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया जिसे देखते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। ध्यान रहे कि अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें दक्षिण के लॉबी से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे अभी ईडी पूछताछ कर रही है, जिसमें अरूण पिल्लई का नाम शामिल है। अरूण पिल्लई को बीते दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से अर्जित किए गए धन का उपयोग कथित तौर पर पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया था। ईडी ने दलील दी है कि सीए ने भी मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं, जो कि सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

ईडी के वकील की दलीलें

ईडी के वकील का कहना है कि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए मार्जिन रेट बढ़ाया गया था। 6 फीसद की जगह 11 फीसद मार्जिन कर दिया गया था। ईडी के वकील का कहना है कि सिसोदिया ने 14 मोबाइल फोन इस बीच बदले हैं ,जो कि अपने आप में संदिग्ध गतिविधि की ओर इशारा करते हैं। ईडी का कहना है कि हॉलसेलर को फायदा पहुंचाने के लिए सिसोदिया की ओर से ऐसा कदम उठाया गया था। ईडी का कहना है कि एक्सपर्ट कमेटी की बैठक की परिधि से बाहर जाकर मार्जिन को बढ़ाया गया है। ईडी का दावा है कि इसका सबूत भी उनके पास मौजूद है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने की दिशा में तय व्यवस्थाओं का उल्लंघन किया गया था। इस पूरे प्रकरण के तार अब दक्षिण से भी जुड़ रहे हैं। ईडी के वकील का कहना है कि सिसोदिया ने साउथ की लॉबी को फायदा पहुंचााने की कोशिश की है। सिसोदिया के बारे में कहा गया है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। तो लगातार इस पूरे मामले में दोनों ही पक्षों के बीच जिरह चल रही है। उधर, जिरह के दौरान ईडी कोशिश कर रही है कि सिसोदिया की 10 दिनों की हिरासत में मिल चुकी है। ईडी के वकील का कहना है कि इन सभी दलीलों से जुड़े साक्ष्य भी हमारे पास मौजूद हैं।

 

कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

सिसोदिया प्रकरण की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से दलीलें देने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

कोर्ट पहुंचे सिसोदिया

सिसोदिया कोर्ट पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर सुनवाई होने वाली है। सिसोदिया इस बीच मीडिया के समक्ष मुस्कुराते हुए नजर आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक जज कोर्ट रूम नहीं पहुंचे हैं। जैसे ही जज कोर्ट में पहुंचते हैं, वैसे ही सुनवाई शुरू हो जाएगाी। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने और  सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया था।

आप-बीजेपी के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर

उधर, दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ चुका है। बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें सिसोदिया और जैन को घोटालेबाज के रूप में पेश किया गया है। वहीं, बीजेपी ने  इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।

केजरीवाल  का बीजेपी पर वार 

केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने आपको भगवान समझ बैठे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे।’

इससे पहले सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जेल की राजनीति करने का आरोप लगाया था और आप के बारे में कहा था कि हम शिक्षा की राजनीति कर रही है, जिसे बीजेपी की कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी यह कोेशिश सफल नहीं होगी। ध्यान रहे कि केजरीवाल ने सिसोदिया द्वारा लिखे गए इस पत्र को ट्विटर पर साझा किया था। उन्होंने सिसोदिया के पत्र साझा कर कहा था कि, ‘मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा- बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।

इससे पहले केजरीवाल ने सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार करने पर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।

बता दें कि बीते 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । हालांकि, सीबीआई ने सिसोदिया की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की हिरासत को ही मंजूरी दी थी। इस बीच चार दिनों की न्यायिक हिरासत संपन्न होने के बाद सिसोदिया को तीन दिनों की अतिरिक्त न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस बीच सिसोदिया  ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका यह कहकर खारिज कर दी थी कि आप दिल्ली में हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप सीधा सुप्रीम कोर्ट आ जा जाएंगे। आपको पहले हाईकोर्ट  जाना चाहिए। उधर,  सुप्रीम कोर्ट के फटकार खाने क बाद सिसोदिया ने हाईकोर्ट जाने की बात कही थी। इसके बाद सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट  का रुख किया। लेकिन यहां भी आप नेता को राहत नहीं मिली। सिसोदिया को पांच  राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।