newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Batla House Case: बाटला हाउस एनकाउंटर निकला सही, क्या ममता बनर्जी पूरा करेंगी अपना वादा, छोड़ेंगी राजनीति?

Batla House Case: तमाम विपक्षी दल 2008 में हुए इस एनकाउंटर को फर्जी बताते रहे। साल 2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने तो इस एनकाउंटर में कांग्रेस(Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) के रोने की बात कह दी थी।

नई दिल्ली। बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार को आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि, ये मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर है। अदालत ने अपने फैसले में आरिज खान को समाज के लिए खतरा बताया है। वहीं इस केस में पुलिस ने आतंकवादी संगठन ‘इंडियन मुजाहिदीन’ से कथित रूप से जुड़े खान को मौत की सजा दिए जाने का अनुरोध किया था। बता दें कि बाटला हाउस केस को लेकर राजनीति भी खूब देखी गई। तमाम विपक्षी दल 2008 में हुए इस एनकाउंटर को फर्जी बताते रहे। साल 2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने तो इस एनकाउंटर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोने की बात कह दी थी। हालांकि बाद में वो इस बयान से पलट गए थे। इसके अलावा इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए ममता बनर्जी ने तो राजनीति छोड़ने की बात तक कह दी थी।

Ariz khan Saket Court Batla House sonia gandhui

बात उस समय की है जब पश्चिम बंगाल में वाम दलों की सरकार थी और उस वक्त तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी थीं। ऐसे में बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद 17 अक्टूबर 2008 को ममता बनर्जी ने दिल्ली के जामिया नगर में एक सभा को संबोधित किया था। इस सभा में उन्होंने हुए बाटला हाउस के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा था कि, बाटला हाउस का एनकाउंटर एक फेक ऑपरेशन था और अगर वो गलत साबित हुईं तो राजनीति छोड़ देंगी। इतना ही नहीं ममता ने इस ऑपरेशन की जूडिशल एंक्वायरी कराने की भी मांग की थी।

MAMTA

फिलहाल अब यह मामला अदालत द्वारा ना सिर्फ सही माना गया है, बल्कि आंतकी आरिज खान को फांसी की सजा भी दी गई है। ऐसे में अब विरोधी दलों के नेता ममता बनर्जी से सवाल कर रहे हैं कि बाटला हाउस के एनकाउंटर के सही पाए जाने के बाद राजनीति छोड़ेंगी?

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए उनके राजनीति छोड़ने के दावे को याद दिलाया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा

इसके अलावा आरिज खान को फांसी की सजा होने के बाद अब ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व अन्य लोगों की तरफ से सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी से माफी की मांग की गई है। बता दें कि लोगों ने इन नेताओं पर आरोप लगाया है कि, इन लोगों ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था।

prakash javadekar

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “बाटला हाउस केस में न्यायालय के निर्णय ने आज आतंकवादियों के समर्थकों का पर्दाफाश कर दिया है। सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी एवं अन्य सभी जिन्होंने हमारे बहादुर पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा पे सवाल उठाया था, आतंकियों का साथ दिया था,आज उन्हें देश से माफी मांगनी होगी।”

अदालत का फैसला

बता दें कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आरिज खान को अदालत ने फांसी की सजा देने के अलावा 11 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस जुर्माने की राशि में से 10 लाख रुपये बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा (Mohan Chand Sharma) के परिवार को दिए जाएंगे।