newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Politics : लालू ने बिगाड़ा पप्पू यादव का खेल, आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया से घोषित किया उम्मीदवार

Bihar Politics : पिछले कई दिनों ने इस सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस आमने सामने थे। कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय के बाद खुद पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वह पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली। जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाने वाली बीमा भारती को पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा संशय भी खत्म हो गया लेकिन हाल ही में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव के साथ कांग्रेस के सामने भी असमंजस की स्थिति हो गई है। बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दावा ठोकने को तैयार बैठे थे। आरजेडी की ओर से बीमा भारती का पार्टी का सिंबल मिलने से पूर्णिया सीट से पप्पू यादव का पत्ता कट गया है। पिछले कई दिनों ने इस सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस आमने सामने थे।

खुद पप्पू यादव ने ये ऐलान किया था कि वह चुनाव लड़ेंगे तो पूर्णिया से नहीं तो कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे। माना जा रहा है कि लालू ने बीमा भारती को टिकट देकर पप्पू यादव का पूरा खेल खराब कर दिया है। पप्पू यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस का दामन थाम लिया था, उन्होंने अपनी पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कराया था। माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूर्णिया सीट पर दावेदारी का आश्वासन मिलने के बाद ही पप्पू यादव ने यह कदम उठाया था। इसीलिए पिछले कई दिनों ने कांग्रेस और आरजेडी के बीच पूर्णिया सीट को लेकर बातचीत ठनी थी। अब लालू यादव ने बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल देकर पप्पू यादव का खेल पूरी तरह खराब कर दिया है। बता दें कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच एक राय नहीं बन पा रही है। आरजेडी ने बिहार में 30 सीटों पर दावा जताया है और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें देना चाहती है।