newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने हासिल की ये विराट उपलब्धि, विपक्षी दलों की बोलती बंद

Gujarat: वैसे तो प्रधानमंत्री के कार्यालय से उपलब्धियों के बेशुमार आंकड़े जारी किए जाते हैं। आज कुछ ऐसा ही आंकड़ा गुजरात से जारी किया गया है, जहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार हैं और भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं। कई वर्षों से गुजरात के कई भूभागों में जल की समस्या देखने को मिल रही थी। इतना ही नहीं, हालात यहां तक दुभर हो चुके थे कि लोगों को पेयजल की दुश्वारियों से भी जूझना पड़ रहा था।

नई दिल्ली। पता तो होगा ही आपको कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और इसके अलावा जिस किसी भी राज्य में बीजेपी का शासन है, वहां भी बीजेपी की सरकार ने विकास के पैमानों पर नया लकीर खींची है, जिसका अतिक्रमण करने की जहमत अभी तक कोई भी नहीं उठा पाया है। बेशक विपक्षी दल अपनी सियासी रोटियां सेंकने की जुगत कितनी भी क्यों ना कर लें। बेशक विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार की मीन-मेख निकालने की दिशा अपना सर्वत्र न्योछावर क्यों ना कर लें, लेकिन उनके हाथों सफलता कभी नहीं लग पाती है, वजह साफ है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना महज विजन देखते हैं, अपितु उस विजन को पूरा करके ही दम लेते हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप इस तरह की भूमिका रचाए जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे तो चलिए अब हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

Gujarat CM Bhupendra Patel calls on PM Modi

जानिए पूरा माजरा

वैसे तो प्रधानमंत्री के कार्यालय से उपलब्धियों के बेशुमार आंकड़े जारी किए जाते हैं। आज कुछ ऐसा ही आंकड़ा गुजरात से जारी किया गया है, जहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं। कई वर्षों से गुजरात के कई भूभागों में जल की समस्या देखने को मिल रही थी। इतना ही नहीं, हालात यहां तक दुभर हो चुके थे कि लोगों को पेयजल की दुश्वारियों से भी जूझना पड़ रहा था। जिसे कई बार प्रशासन के संज्ञान में लोगों के द्वारा लाया गया था, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन कथित तौर पर केंद्र की मोदी सरकार के आह्वान के बाद गुजरात सरकार हरकत में आई और इस ओर विशेष ध्यान दिया गया और आज उसी का नतीजा है कि आज गुजरात में पेय जल और जल की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ना महज इसका उपयुक्त कदम उठाया गया, बल्कि एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की है। आइए , आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानिए गुजरात सरकार की विराट उपलब्धि

आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने खुद इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की है। गुजरात ने यह उपलब्धि आगामी नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए हासिल की है, जो कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी खासा मायने रखती है। ध्यान रहे कि सार्वजनिक की गई ट्विटर हैंडल के मुताबिक, गुजरात अब हर घर उपलब्धि से वशीभूत हो गया है। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश के हर घरों को पेयजल से जोड़ना था, जिसे आज गुजरात सरकार ने पूरा कर दिखाया है। ध्यान रहे कि इस उपलब्धि के प्रकाश में आने के बाद सोशल मीडिया सहित अन्य मुख्तलिफ मंचों पर गुजरात सरकार के नाम प्रशंसनीय प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Yet another achievement on the auspicious occasion of #NewYear

Gujarat declared as 100% #HarGharJal state.

Under eminent leadership of PM Shri @narendramodi ji, CM Shri @Bhupendrapbjp ji & efforts of Shri @Rushikeshmla ji, Gujarat’s every household is now having “Jal” pic.twitter.com/TQ15sZUQtj

ध्यान रहे कि विगत कुछ माह बाद गुजरात में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए अभी से ही सभी सियासी दलों के सूरमा एक्शन मोड में आ चुके हैं। बीते दिनों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्तलिफ भागों का दौरा कर चुके हैं और जनता जनार्दन को रिझाने की दिशा में अपनी सरकार की उपलब्धियों के नाम दरिया बहा चुके हैं, लेकिन इन उपलब्धियों का आगामी चुनाव में सूबे की जनता पर कितना असर पड़ता है। यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है। बहरहाल, तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम