newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: पहले चरण की वोटिंग से पहले CM योगी ने पीएम के साथ फोटो शेयर की, जानिए क्या लिखा ट्वीट में…

UP Election 2022: सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके,श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण के लिए 11 जिलों 58 सीटों पर वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। वहीं पहले चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। खास बात ये है कि इस ट्वीट में उन्होंने में भाजपा के जीतने का दावा किया है। इसके अलावा ट्वीट में सीएम योगी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सीएम योगी और पीएम मोदी की एक साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो गया था। इस तस्वीर को लेकर सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्षी दलों के सियासी नुमाइंदे अपनी-अपनी सहूलियतों के हिसाब सियासी व्यख्या कर रहे थे। जहां विपक्षी दल उस तस्वीर को सीएम योगी के लिए खतरे का संकेत मान रहे थे। तो वहीं सत्तारूढ़ दल के सियासी प्रेक्षक इसे प्रदेश के भावी सियासी सूरमा के रूप में चिन्हित कर रहे थे। अब इन्हीं सब व्यख्याओं के बीच  एक बार फिर से सीएम योगी और पीएम मोदी की यह तस्वीर खासा सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया लोग तरह-तरह से इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

Cm yogi Pm modi Lucknow

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके,श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।”

ध्यान रहे इस तस्वीर की सियासी व्यख्या करने की आवश्यता इसलिए है, क्योंकि पीएम मोदी प्रतीकों की राजनीति के सूरमा माने जाते हैं। इससे पहले वे सोशल मीडिया के मंच के जरिए प्रतीको की राजनीति के कई नमूने पेश कर चुके हैं। लेकिन अब ऐसी स्थिति में जब उत्तर प्रदेश चुनाव में कुछ माह का समय शेष रह गया हो, तो उनके द्वार साझा की गई यह तस्वीर खासा सुर्खियां बटोर रही है।

PM Modi And Yogi Adityanath

बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जबकि 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।