newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विवादित नक्शे को नेपाली संसद ने दी मंजूरी, भारत के तीन इलाकों को अपना हिस्सा बताया

नेपाल की संसद ने शनिवार दोपहर को संविधान संशोधन बिल पास कर दिया है इसके बाद इस हिमालयी राष्ट्र का नक्शा बदल गया है। दो तिहाई बहुमत से ये नक्शा पास हुआ है। नेपाल की संसद में पास हुआ ये नक्शा विवादित है जिसमें कि भारत के तीन इलाके लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख भी शामिल किए गए हैं।

नई दिल्ली। भारत और नेपाल में सीमा विवाद के बीच नेपाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। नेपाल की संसद ने शनिवार को संविधान संशोधन बिल पास कर दिया है इसके बाद इस हिमालयी राष्ट्र का नक्शा बदल गया है।

Nepal Parliament

नेपाल की प्रतिनिधि सभा में ये नक्शा दो तिहाई बहुमत से पास हुआ है। नेपाल की संसद में पास हुआ ये नक्शा विवादित है जिसमें कि भारत के तीन इलाके लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख भी शामिल किए गए हैं। भारत ने 20 मई को इस नक्शे को खारिज करते हुए इसे अनुचित मानचित्र संबंधी दावा बताया था।

Nepal Map

इस वोटिंग से दो दिन पहले यानी 11 जून को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इससे जुड़े सभी सवालों और काठमांडू से किसी भी प्रकार की बातचीत को दरकिनार करते हुए कहा था कि हम इस पर पहले ही अपनी स्थिति साफ कर चुके हैं और भारत के साथ नेपाल के सभ्यता, सांस्कृतिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों का हवाला दिया है।

ओली ने कहा-कर सकते हैं बातचीत

बता दें कि इस बयान से एक दिन पहले नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा कि अगर भारत ने बातचीत के लिए अधिक इच्छा दिखाई, तो समाधान निकल सकता है। भारत ने 20 मई के बयान में कूटनीतिक बातचीत पर भी जोर दिया था लेकिन विदेश सचिव स्तर की वार्ता अभी भी दोनों पक्षों के बीच लंबित है।

नेपाल की ओर से फायरिंग में एक भारतीय की मौत

इन सब के बीच शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर एक बहुत ही असामान्य घटना हुई। SSB की 51 बटालियन कमांडेंट द्वारा “स्थानीय” और “पूरी तरह से टालने योग्य मुद्दे” को लेकर हुए एक विवाद पर नेपाल एपीएफ ने फायरिंग कर दी। 15 राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नेपाल पुलिस ने उन्हें सीमा के आसपास जाने से मना किया है क्योंकि वे नेपाल में कोरोनावायरस फैला रहे हैं।