नई दिल्ली। मानहानि केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट ने झटका दिया है। दरअसल मोदी के सरनेम मामले में उन्हें दोषी करार दिया है और 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि कि उन्हें इस मामले में तुरंत जमानत भी मिल गई। कोर्ट ने राहुल गांधी की 30 दिन के लिए सजा पर रोक लगा दी है। नियम के मुताबिक अगर 2 साल की सजा किसी को सुनाई जाती है तो फिर उसकी संसद सदस्यता छिनी जा सकती है। ऐसे में अब इसीलिए राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर तलवार लटकते हुए दिखाई दे रही है। वहीं राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक पारा भी बढ़ गया हैं। एक तरफ जहां भाजपा ने सूरत कोर्ट द्वारा के फैसले का स्वागत किया है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा सुनाए जाने के कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। इसके अलावा राहुल गांधी की सजा पर आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले पर असहमति जताई है। केजरीवाल ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए मोदी सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
सबसे पहले बताते है कि सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा सुनाई जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या लिखा? राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।’ महात्मा गांधी।
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
– महात्मा गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सजा पर ट्वीट कर लिखा,कायर, ”तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की माँग कर रहे हैं। राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ED, पुलिस भेजती है, राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम Higher Court में अपील करेंगे।”
कायर, तानाशाह भाजपा सरकार श्री @RahulGandhi और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की माँग कर रहे हैं।
राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार,
ED, पुलिस भेजती है
राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है।हम Higher Court में अपील करेंगे।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 23, 2023
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे- प्रियंका गांधी
राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ”डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”
डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बचाव में ट्वीट करते केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा, ”गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।”
ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है
हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
राहुल गांधी की सजा पर प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-
उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बचाव में ट्वीट किया और कहा इसके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाए जाने की भी निंदा की है।
With all due respect to judiciary, Sh. Rahul Gandhi’s conviction is excessive and will have far reaching consequences. This non-stop targeting of opposition leaders is condemnable&it won’t silence the voices who speak for the people& refuse to be ji huzoor of the government.
— Priyanka Chaturvedi?? (@priyankac19) March 23, 2023
जानिए क्या है मामला
बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरनेम वाले सारे चोर है। इसी मामले को लेकर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद मोदी सरनेम मामला अदालत की चौखट जा पहुंचा था।