newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: सुरंग से फंसे मजदूरों के बाहर आने से पहले PM मोदी ने CM धामी को मिलाया फोन, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया लेटेस्ट अपडेट

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सिर्फ मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही है। मजदूरों से कुछ ही दूरी पर रैट माइनर्स टीम पहुंच चुके है। वहीं टनल के बाहर हलचल भी तेज हो गई है। सिलक्यारा टनल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और एंबुलेंस भी मौजूद है। जिस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंगलवार को किसी भी वक्त 41 मजूदरों के बाहर आ सकते है। 

नई दिल्ली। Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में चल रहे ऑपरेशन का आज 17वां दिन है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। वहीं इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पैन नजर बनाए रखे हुए है। पीएम मोदी सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर चिंतित है। इसी क्रम में एक बार फिर आज पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की और सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के बारे में लेटेस्ट अपडेट लिया है। इसी जानकारी सीएमओ कार्यालय ने दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों को स्वास्थ्य का भी हाल-चाल जाना।

सीएम धामी ने पीएम को दिया रेस्क्यू ऑपरेशन की ताजा अपडेट

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया,”टनल में फंसे श्रमिकों को निकाले जाने के उपरांत की सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौके पर तैनात है। डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है। सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है।”

बता दें कि मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सिर्फ मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही है। मजदूरों से कुछ ही दूरी पर रैट माइनर्स टीम पहुंच चुके है। वहीं टनल के बाहर हलचल भी तेज हो गई है। सिलक्यारा टनल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और एंबुलेंस भी मौजूद है। जिस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंगलवार को किसी भी वक्त 41 मजूदरों के बाहर आ सकते है।

Uttarkashi Tunnel

इससे पहले सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर कर करते है बताया कि सिलक्यारा पहुंचकर टनल का रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बाबा बौख नाग जी से सभी 41 मजूदरों को बाहर सुरक्षित निकलने की प्रार्थना की।

सीएम धामी ने लिखा, ”आज प्रातः सिलक्यारा पहुंचकर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु 52 मीटर तक पाइप पुश किया जा चुका हैं। इस दौरान टनल में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को श्रमिक भाइयों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए। सभी श्रमिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं। केंद्रीय एजेंसियों, सेना, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन की टीमें अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप शीघ्र ही श्रमिक बंधु हमारे साथ होंगे। बाबा बौख नाग जी से सभी श्रमिक भाइयों के सकुशल बाहर निकालने हेतु संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की शीघ्र सफलता की कामना करता हूं।”