
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 90 और तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए लोगों ने वोट डाले थे। इन वोटों की गिनती आज होगी और दोपहर तक साफ होने की उम्मीद है कि इन चारों राज्यों में किस पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिलता है।
अगर बात मध्यप्रदेश की करें, तो यहां 17 नवंबर को वोटिंग कराई गई थी। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर की शाम 5 बजे तक 71.65 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य में साल 2018 में करीब 75 फीसदी वोटिंग हुई थी। मध्यप्रदेश में साल 2018 में 114 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने सपा और अन्य के साथ सरकार बनाई थी। 15 महीने बाद 22 विधायक बीजेपी के साथ चले गए और फिर बीजेपी ने सरकार बना ली थी। इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी में ही सरकार बनाने की जंग चली।
अब राजस्थान की बात कर लेते हैं। राजस्थान में इस बार 74.96 फीसदी वोट पड़े। साल 2018 से ये एक फीसदी ज्यादा है। राजस्थान में 1993 के बाद से किसी भी पार्टी को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका नहीं मिला है। हर बार यहां सरकार बदलती रहती है। सीएम अशोक गहलोत हालांकि दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के वोटर इस बार परंपरा तोड़ चुके हैं और एक बार फिर कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। वहीं, विपक्षी बीजेपी के नेताओं का कहना है कि गहलोत सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं और इस बार राज्य में कमल खिल रहा है। इन दोनों के दावे कितना हकीकत बनते हैं, ये भी आज पता चलने वाला है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए भी बीते दिनों वोटिंग हुई थी। पहले दौर में 7 नवंबर को 20 और दूसरे दौर में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट पड़े थे। इस बार छत्तीसगढ़ में 76.31 फीसदी वोट पड़े हैं। 2018 में 76.88 फीसदी वोटिंग यहां हुई थी। सीएम भूपेश बघेल दावा कर रहे हैं कि एक बार फिर यहां कांग्रेस ही सत्ता में वापसी करेगी। वहीं, बीजेपी के रमन सिंह समेत अन्य नेता इस बार बदलाव का दावा कर रहे हैं। साल 2018 की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 68 सीटें हासिल कर कांग्रेस ने परचम फहरा दिया था। तब बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में हासिल हो सकी थीं।
तेलंगाना विधानसभा के चुनाव नतीजे भी आज आने जा रहे हैं। तेलंगाना के गठन के बाद से यहां टीआरएस (अब बीआरएस) की सरकार है। के. चंद्रशेखर राव यहां सीएम बने हुए हैं। उनका दावा है कि तेलंगाना में एक बार फिर बीआरएस की सरकार बनेगी। वहीं, चंद्रशेखर राव को बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से बड़ी चुनौती मिली है। यहां की 9 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को करीब 64 फीसदी वोट पड़े थे।