newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: चुनावी नतीजों से पहले सपा प्रत्याशी की बढ़ी बेचैनी, दूरबीन से कर रहे हैं स्ट्रांग रूम की निगरानी, लोगों ने लिए मजे  

UP Assembly Election: अब आप सोच रहे होंगे कि तो उसमें क्या हो गया , नजर आ रहे हैं, तो आ रहे हैं, अब भई वीडियो है, तो जाहिर-सी बात है कि कोई ना कोई तो उसमें नजर आएगा ही। बिल्कुल ठीक कहा आपने। अब वीडियो है, तो उसमें कोई ना कोई तो नजर आएगा ही।

नई दिल्ली। देखिए वैसे तो सोशल मीडिया पर बेशुमार वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बनकर उभरते हैं, जिस पर लोग कभी प्रतिक्रियाओं की बयार बहाते हैं, तो कभी लाइक्स की बौछार छोड़ते हैं। अब इतना सब पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि जरूर माजरा किसी ना किसी वायरल वीडियो से जुड़ा हुआ है। शायद इसलिए वायरल वीडियो के संदर्भ में लंबी चौड़ी भूमिका रचाई जा रही है, तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ठीक ही सोच रहे हैं। दरअसल, मौजूदा वक्त में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा के केंद्र में है। इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश वर्मा नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि तो उसमें क्या हो गया , नजर आ रहे हैं, तो आ रहे हैं, अब भई वीडियो है, तो जाहिर-सी बात है कि कोई ना कोई तो उसमें नजर आएगा ही। बिल्कुल ठीक कहा आपने। अब वीडियो है, तो उसमें कोई ना कोई तो नजर आएगा ही। लेकिन खबर यह नहीं है कि योगेश वर्मा उसमें नजर आ रहे हैं, बल्कि खबर तो ये है कि आखिर वो उस वीडियो में क्या करते हुए नजर आ रहे हैं।  चलिए, अब हम आपको ज्यादा न उलझाने हुए वो वीडियो दिखाते हैं।

देखिए ये वीडियो…!

तो अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो तो आपको उसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश वर्मा दूरबीन से स्ट्रांग रूम की निगरानी करते हुए नजर आ रहे होंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें इस बात का डर है कि कहीं कोई ईवीएम से छेड़खानी ना कर लें, जिसे देखने के लिए वे दूरबीन से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। वे अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई उनके मतदाताओं के साथ छलावा न करें। योगेश वर्मा का यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं कि लोग उनसे जमकर मजे ले रहे हैं। आइए, हम आपको लोगों की कुछ  ऐसी ही प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराए चलते हैं।

देखिए लोगों की प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों के चुनाव मुकम्मल हो चुके हैं और नतीजों की घोषणा आगामी 10 मार्च को होने जा रही है। इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की दिशा में सभी सियासी दलों के सूरमाओं ने अपनी तरफ से भरसक प्रयास किए हैं। किसी ने लुभावने वादों की बयार बहा दी तो किसी किसी जनता जनार्दन को रिझाने की दिशा में एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी है। लेकिन इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सूबे की जनता की क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन ही परिलक्षित हो पाएगा।