newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Live: 11.40 तक बंगाल में 36 फीसदी तो वहीं असम में 25.88 फीसदी हुए मतदान

Bengal And Assam Assembly Election: बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने हैं। जिसमें पहले चरण का मतदान आज हो रहा है तो वहीं दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच पीएम मोदी बांग्लादेश के दौरे पर गए हैं। ऐसे में वहां से उन्होंने वोटिंग वाले राज्यों के लोगों से अपील की है कि, वो अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट करें। बता दें कि बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। गौरतलब है कि 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। इन 30 में अधिकतर सीटें नक्सल बेल्ट जंगल महल रीजन में हैं। बता दें कि बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है।

लाइव अपडेट-

बंगाल के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 11.40 बजे तक बंगाल में 36 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान के आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो असम 25.88 फीसदी वोटिंग के साथ बंगाल की तुलना में काफी पीछे है.

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक असम विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 8.84% और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 7.72% मतदान हुए हैं।

डिब्रूगढ़ ज़िले के लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।

बांकुरा के कस्तोरा में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

बंगाल में पहले चरण की सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है। बता दें कि लोग मास्क लगाकर पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंच रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसबार कड़ी सुरक्षा में शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की करीब 730 कंपनियां तैनात की हैं। प्रत्येक कंपनी में 100 जवान हैं। इनके साथ ही बंगाल पुलिस के भी 22 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें। आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।

Voting

बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने हैं। जिसमें पहले चरण का मतदान आज हो रहा है तो वहीं दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा।