newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election 2021 LIVE: सातवें चरण की वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 67.27% मतदान

Bengal Election 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, पश्चिम बंगाल चुनाव का सातवां चरण आज होगा। लोगों से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और COVID-19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में आज 34 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी मतदाताओं से वोट डालने और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की अपील की है।

अपडेट-

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3ः30 बजे तक 67.27% मतदान हुए हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11:36 बजे तक 37.72% मतदान हुआ है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज कोलकता के भवानीपुर में वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,”2/3 बहुमत के साथ ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। हर दिन लोगों की मौत हो रही है लेकिन केंद्र सरकार चुनावों में व्यस्त है।”

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है।

पश्चिम बंगाल: मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने वोट डाला। उन्होंने कहा, ”रतुआ सबसे पिछड़ा विधानसभा है। यहां सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों की है। लोग पलायन करके दूसरे राज्य में काम के लिए जा रहे हैं। यहां के विधायक सिर्फ वोट के समय आते हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, पश्चिम बंगाल चुनाव का सातवां चरण आज होगा। लोगों से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और COVID-19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।