newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Assembly Election 2022: ‘काउंटिग वाले दिन गड़बड़ी करने वाले सावधान, कानपुर पुलिस ने जारी किया ये आदेश

UP Assembly Election 2022: मतदान प्रक्रिया के पूरा होने के बाद से ही एक ओर जहां उम्मीदवारों के दिलों की धड़कने तेज हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी मतगणना के लिए अपनी कमर कस ली है। मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या अफरा-तफरी न हो इसके लिए कानपुर पुलिस (Kanpur Police) के कप्तान ने सख्त आदेश भी जारी कर दिए हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 7 मार्च को सांतवे और आखिरी चरण का मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया के पूरा होने के बाद से ही एक ओर जहां उम्मीदवारों के दिलों की धड़कने तेज हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी मतगणना के लिए अपनी कमर कस ली है। मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या अफरा-तफरी न हो इसके लिए कानपुर पुलिस (Kanpur Police) के कप्तान ने सख्त आदेश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस किसी ने भी मतगणना में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी।

kanpur police...

देखते ही गोली मारने के आदेश

बीते दिन मंगलवार को कानपुर देहात पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पुलिस प्रशासन की ओर से भी तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। इसमें जनपद से करीब 1500 पुलिसकर्मी, दो कंपनीज सीआईएसएफ, दो कंपनी सीआरपीएफ, एक पीएसी की कंपनी तैनात की जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि ये बात साफ तौर पर जाहिर है कि इस बार मतगणना में गड़बड़ी होने और काउंटिंग में किसी तरह की बाधा डाली जा सकती है। इसी आशंका को लेकर कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगई ने मतगणना को लेकर बेहद सख्त होने के आदेश दिए हैं।

election

गड़बड़ी की कोशिश पड़ेगी भारी

स्वपनिल ममगई ने कहा कि अगर मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या अराजक तत्व द्वारा इसमें परेशानी खड़ी की जाती है तो उसे तत्काल प्रभाव से गोली मार दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 9, 10 और 11 तारिख काफी खास है, सभी को पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए। कोई भी अगर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अगर कोई विध्वंसक गतिविधि करता है तो उसे गोली मारने के आदेश दे दिया जाएगा।