newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रंप के दौरे को लेकर AAP के भगवंत मान का PM मोदी पर तंज, मिला जवाब- ‘आज पेग ज्यादा हो..’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है, लेकिन विरोधी ट्रंप के स्वागत की तैयारी को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। अपनी इस भारत यात्रा में ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद-आगरा का दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है, लेकिन विरोधी ट्रंप के स्वागत की तैयारी को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कस रहे हैं।

bhagwant man

इसको लेकर पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने ट्रंप की इस यात्रा को लेकर 17 फरवरी को ट्वीट में लिखा कि, “मोदी जी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को विकसित भारत दिखाने के चक्कर में गुजरात में झुग्गी झोंपड़ियों के सामने 7 फीट ऊँची दीवार बना रहे है…मोदी जी ! अगर उन्हीं ईंटों से ग़रीबों के घर बना देते तो दीवार बनाने की ज़रूरत ना पड़ती।”

Bhagwant Mann Tweet

भगवंत मान के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने इस ट्वीट पर लिखा कि, ‘नसेरिये को भी जेल भेज देना चाहिये क्या पता पी के गाड़ी के सामने आ जाये?’

bhagwant Man Tweet And Reply

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, ‘आज पेग ज्यादा हो गए क्या? होश में बोल रहा है या एवई? एक गाने की दो पंक्तियाँ याद आ गई: सूर्य अस्त पंजाबी मस्त!!’

Sumit Singh bhagwant Mann

देखिए भगवंत मान को उनके ट्वीट पर किस तरह के रिप्लाई मिले..

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर 2 दिन के दौरे पर भारत आने वाले हैं। वह और पीएम मोदी 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे और यहां दोनों नेता रोड शो करेंगे। ऐसे में अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोडऩे वाली सड़क के साथ एक दीवार बना रहा है ताकि झुग्गी बस्तियों वाले क्षेत्र को छुपाया जा सके।