newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics : केंद्र सरकार से लेकर यूपी तक नए साल में दिखेंगे बड़े बदलाव!, योगी की PM मोदी से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

Politics : सीएम योगी पहले ही एलान कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हर हाल में 80 सीटें जीतनी होंगी। माना जा रहा है कि मंत्रियों को संगठन में लाकर उन्हें चुनाव क्षेत्रों का जिम्मा जल्दी ही सौंप दिया जाएगा।

नई दिल्ली। यूपी और केंद्र की सरकार में नए साल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई मंत्री हटाए और शामिल किए जा सकते हैं। नए मंत्रियों को यूपी सरकार में शामिल करने के आसार हैं। वहीं, यूपी से जुड़े कई मंत्री मोदी सरकार से बाहर किए जा सकते हैं। ऐसी अटकलों की शुरुआत आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार से कई मंत्रियों को हटाकर उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी। साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के तहत इस बार बीजेपी ने यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने को लक्ष्य बना रखा है।

सीएम योगी पहले ही एलान कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हर हाल में 80 सीटें जीतनी होंगी। माना जा रहा है कि मंत्रियों को संगठन में लाकर उन्हें चुनाव क्षेत्रों का जिम्मा जल्दी ही सौंप दिया जाएगा। यूपी में हाल ही में उपचुनाव भी हुए। इनमें मैनपुरी लोकसभा सीट सपा ने जीती। जबकि, रामपुर विधानसभा सीट को बीजेपी ने सपा से छीन लिया है। इससे पहले बीजेपी ने उपचुनाव में सपा से आजमगढ़ का उसका गढ़ हथिया लिया था। सपा को पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी से सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत मिली थी। जबकि, बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बड़ी जीत हासिल की थी। बीएसपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी से किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। अब बीजेपी का इरादा सपा को सिमटा देने का है, लेकिन मैनपुरी, इटावा जैसी जगहों पर सपा अभी भी काफी मजबूत है। ऐसे में बीजेपी हर तरह से दम लगा रही है।