newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की WhatsApp चैट से हुआ बड़ा खुलासा, कातिल आफताब के दरिंदगी का किया जिक्र

Shraddha Murder Case: इस चैट में श्रद्धा ने लिखा है कि कैसे आफताब जल्दी ही उसके घर से चला जाएगा। श्रद्धा ने आगे लिखा कि आफताब ने उसे इतनी निर्दयता से मारा कि वह बेड पर से उठ भी नहीं पाती थी।

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा मर्डर केस में लगातार रोज-रोज नए खुलासे हो रहे है। आरोपी आफताब आमीन पूनावाला की हैवानियत की पहली फोटो सामने आई। जिसमें श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए थे। इसी बीच अब  श्रद्धा की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। श्रद्धा की व्हाट्सएप चैट से जो बातें सामने आई है उससे इस केस की कड़िया खुल सकती है। साथ कई अनसुलझे सवाल उनके जवाब मिल सकते है। बता दें कि श्रद्धा की चैट में कातिल आफताब पूनावाला के जुल्मों का जिक्र किया है। श्रद्धा ने खुद इस चैट के जरिए आफताब के दरिंदगी के बारे में बताया है। बता दें कि श्रद्धा की ये चैट 24 नवंबर 2020 की है जिसमें वो अपने दोस्त से आफताब के जुल्मों को लेकर चर्चा कर रही है।

aaftab poonawala and shraddha vakar

इस चैट में श्रद्धा ने लिखा है कि कैसे आफताब जल्दी ही उसके घर से चला जाएगा। श्रद्धा ने आगे लिखा कि आफताब ने उसे इतनी निर्दयता से मारा कि वह बेड पर से उठ भी नहीं पाती थी। उसका बीपी भी लो है। उसके पास अब बैड से उठने की भी हिम्मत नहीं है। उसकी हालत ज्यादा ही खराब हो चुकी है। श्रद्धा आगे लिखती है कि, ”कल उसके माता-पिता के घर जाने के बाद सबकुछ ठीक हो गया था। वह आज जा रहा है। लेकिन मैं आज नहीं जा रही हूं। क्योंकि उसने मुझे कल बुरी तरह पीटा था.. मेरा बीपी लो है और मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। अब मैंने मन बना लिया है कि वो मेरे घर से चला जाए। अंत में वो अपने दोस्त भी माफी मांगती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा के साथ तीन दिसंबर 2022 को भी मारपीट की गई थी। जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे उसके माथे पर चोट के निशान लगे हैं। चोट के निशान इतने गंभीर थे कि उसे तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती तक रहना पड़ा था।  पुलिस जांच में खुलासा भी हुआ है कि वह उसके साथ महज मारपीट ही नहीं करता था, बल्कि उसे सिगरेट भी दागता था। फिलहाल, पुलिस  उपरोक्त मामले की जांच कर रही है। पूरे देश में आरोपी आफताब क खिलाफ  आक्रोश अपने चरम पर है। दिन रात पुलिस मामले की जांच में ही जुटी है। ताकि आरोपी को सख्स से सख्त सजा दिलाई जा सकें। उधर, मामले में कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद पूरा देश हैरान हो रहा है।