newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: ‘Delhi-NCR के लड़कों से संपर्क, सेना के अधिकारी को फ्रेंड रिक्वेस्ट’, दूसरे दिन की पूछताछ में सीमा हैदर को लेकर बड़े खुलासे

Seema Haider: जांच एजेंसियों को शक है कि सचिन मीणा के सहारे सीमा किसी खास मकसद से भारत आई है। ऐसे में लगातार खुफिया केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सीमा से पूछताछ भी कर रही है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सीमा हैदर इन दिनों अपने प्यार की कहानी को लेकर भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर किसी की जुबान पर बस सीमा हैदर का ही किस्सा है। कुछ लोग सीमा हैदर को फिल्म गदर के तारा सिंह से जोड़कर देख रहे हैं जो कि अपने प्यार के लिए 3 देशों की सीमाओं को पार कर भारत आई है। भले ही लोगों के लिए ये प्यार का पैगाम हो लेकिन भारत देश की सुरक्षा एजेंसियां सीमा हैदर को लेकर एक्शन में हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि सचिन मीणा के सहारे सीमा किसी खास मकसद से भारत आई है। ऐसे में लगातार खुफिया केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सीमा से पूछताछ भी कर रही है।

Seema Haider

लगातार दो दिनों से सीमा हैदर को एटीएस की पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। बीते मंगलवार को सीमा हैदर से एटीएस ने कई सवाल किए। हालांकि इन सवालों में सीमा उलझती हुए नजर आई। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जब आईबी और रॉ के अधिकारियों ने सीमा से पाकिस्तानी सेना में तैनात उसके परिजनों को लेकर सवाल जवाब किए तो वो घबराने लगी और अपने बयान में बार-बार बदलाव करने लगी। सीमा हैदर से इस बारे में भी सवाल किया गया कि कैसे वो पाकिस्तान से दुबई और दुबई से नेपाल होते हुए भारत पहुंची। सीमा से इस बारे में भी सवाल किया गया कि क्या वो खुद सचिन मीणा तक पहुंची या फिर उसकी सहायता किसी ने की। इन सभी सवालों में सीमा के बयान संतोषजनक नजर नहीं आए। सीमा पर अधिकारियों का शिकंजा इसलिए भी कसता जा रहा है क्योंकि सीमा हैदर के पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि असमंजस भरी है। पासपोर्ट की जन्मतिथि के अनुसार सीमा 21 साल की है लेकिन सीमा खुद पूछताछ में खुद को 27 साल की बताती है और कहती है कि 4 बच्चे जो उसके साथ हैं वो उसी के हैं। ऐसे में पुलिस सीमा के बयान और पासपोर्ट की जन्मतिथि को लेकर भी संशय में है।

SEEMA HAIDER

बीते दिन सोमवार को हुई पूछताछ के बाद ये बात भी सामने आई थी सीमा हैदर ने अपने मोबाइल की कम से कम 700 से ज्यादा चैट और डाटा डिलीट किया। इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि सीमा दिल्ली- एनसीआर के लोगों से लगातार संपर्क कर रही थी। कई सैनी अधिकारियों से भी उसने संपर्क साधने की कोशिश की थी। सीमा ने मंगलवार को हुई पूछताछ के दौरान ATS के सामने फर्राटेदार अंग्रेजी भी पढ़ी जबकि वो बताती है कि वो 5वीं फेल है। अब इस तरह से संभावनाएं जताई जा रही है कि सीमा भारत आने की लगातार कोशिश कर रही थी लेकिन सचिन मीणा के सहारे उसे ये मौका मिला।

Seema Haider

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा को सचिन संग पब्जी गेम खेलने के दौरान प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने आपस में बातचीत करना शुरू किया और साथ रहने का फैसला लिया। बाद में सीमा अपने चार बच्चों संग पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आकर रहने लगी। हालांकि जब पुलिस को इस बारे में जानकारी लगी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल जमानत मिलने के बाद सीमा अपने पति सचिन के घर पर रह रही हैं।