newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया इतने लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

Ankita Murder Case: जिलाधिकारी ने ये पटवारी  वैभव प्रताप को निलंबित करने का फैसला उन बातों के सामने आने के बाद किया जिसमें ये बताया गया था कि 19 साल की मृतका के पिता ने फोन करके पटवारी वैभव प्रताप को ये जानकारी दी गई थी कि अंकिता लापता है। लेकिन ये जानकारी मिलने के बाद वैभव प्रताप 4 दिनों की छुट्टी पर चला गया था।

नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुए अंकिता हत्याकांड का मामला काफी गर्माया हुआ है। जैसे-जैसे मामले को वक्त बीत रहा है इससे जुड़े नए-नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं। बीते दिनों ही मामले में मृतका की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि अंकिता की मौत डूबने से हुई थी। इसके अलावा अंकिता के शरीर पर 4 से 5 चोट के निशान भी पाए गए थे। इस मामले में हाल ही में यम्केश्वर ब्लॉक के पटवारी वैभव प्रताप को भी निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने ये पटवारी  वैभव प्रताप को निलंबित करने का फैसला उन बातों के सामने आने के बाद किया जिसमें ये बताया गया था कि 19 साल की मृतका के पिता ने फोन करके पटवारी वैभव प्रताप को ये जानकारी दी गई थी कि अंकिता लापता है। लेकिन ये जानकारी मिलने के बाद वैभव प्रताप 4 दिनों की छुट्टी पर चला गया था। जांच में ये बात भी सामने आई है कि वैभव और पुलकित के बीच अच्छी दोस्ती भी थी।

Ankita bhandari

बता दें कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई थी जिसके बाद से ही उसे ढूंढा जा रहा था। बीते शनिवार को अंकिता का शव ऋषिकेश में एक नहर से बरामद किया गया था। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

मुख्यमंत्री धामी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

अब इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से मृतक अंकिता के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। सीएम धामी ने ऐलान किया है कि दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम की तरफ से इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के साथ ही सीएम धामी की तरफ से मामले के आरोपियों को लेकर ये कहा गया है कि पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी और जो भी घटना में दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

Ankita Murder

जिस आरोपी के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) में अंकिता काम करती थी उसी की पूर्व महिला कर्मचारी ने भी मामले को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मीडिया से बात करते हुए एक पू्र्व महिला कर्मचारी ने पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिसॉर्ट में लड़कियों के साथ घिनौनी हरकतें की जाती थी और गंदी-गंदी गालियां दी जाती थी।