newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kartarpur Corridor: सिद्धू के मुरीद हुए इमरान, जमकर पढ़े तारीफों के कसीदे, गरमाई सियासत

Kartarpur Corridor: दरअसल, अभी हाल ही में सिख श्रद्धुलाओं की आस्था का लिहाज रखते हुए जिस तरह से करतापुर कॉरिडोर को खुलवाने में सिद्धू ने अपनी भूमिका निभाई है, उसे लेकर इमरान खान से रहा नहीं गया और उन्होंने सभी बातों की परवाह किए  बगैर अपने दोस्त की जमकर तारीफ की है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेटर से नेता बनें नवजोत सिंह सिद्धू की यारी से तो आप वाकिफ ही होंगे। इनकी यारी हमेशा से ही विवादों में ही रही है, लेकिन विवादों की परवाह किए बगैर इन दोनों ने कभी-भी अपनी दोस्ती पर आंच नहीं आने दिया, लेकिन सिद्धू इमरान खान से दोस्ती निभाने के चक्कर में हमेशा ही अपने आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। अब इसी बीच एक बार फिर से वे अपने आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं और इस बार भी वजह उनके अजीज दोस्त इमरान खान ही रहे हैं। इस बार इमरान खान ने अपने दिल–ए-अजीज दोस्त इमरान खान की जमकर तारीफ की है। लोग क्या कहेंगे इस बात की परवाह किए बगैर इमरान ने अपने यार सिद्धू के नाम जमकर तारीफ के कसीदे पढ़ें हैं। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर इमरान ने क्यों पढ़ें सिद्धू के नाम तारीफों के कसीदे।

दरअसल, अभी हाल ही में सिख श्रद्धालुओं की आस्था का लिहाज रखते हुए जिस तरह से करतापुर कॉरिडोर को खुलवाने में सिद्धू ने अपनी भूमिका निभाई है, उसे लेकर इमरान खान से रहा नहीं गया और उन्होंने सभी बातों की परवाह किए  बगैर अपने दोस्त की जमकर तारीफ की है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से करतापुर कॉरिडोर को खुलवाने की मांग की जा रही थी, जिसमें सिद्धू ने अपनी निर्णायक भूमिका अदा की है। अब इसी बीच बीते मंगलवार को सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का निर्देश दे दिया है। अब सिख श्रद्धालु अपने धार्मिक स्थल का दर्शन कर पाएंगे। गुरुपर्व को ध्यान में रखते हुए यह मांग पिछले काफी दिनों से पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए विगत मंगलवार को करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का निर्देश दे दिया गया। अब इस कड़ी में आज श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा। जिसे लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल देखी जा रही है। अब इसे लेकर भी सियासी सूरमा श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं। खैर, पंजाब आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐसा होना लाजिमी है, लेकिन अब इसी बीच इमरान खान की तरफ से आए सिद्धू के नाम के तारीफों के बोल काफी चर्चा में हैं।

pak

हालांकि, इससे पहले भी सिद्धू को इमरान खान से यारी निभाने के चक्कर में किरकिरी का सामना करना पड़ा है, बल्कि इससे पहले भी कई मर्तबा उन्हें इमरान से दोस्ती निभाने के चक्कर में लेने के देने पड़ चुके हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2018 में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे सिद्धू की जमकर भारत में आलोचना हुई थी। वहां वो जिस तरह इमरान खान और कमर वाजवा से गले मिल कर आए थे, उसे लेकर उनके साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी लेने के देने पड़ गए थे। उन दिनों सिद्धू और कांग्रेस को देश का गद्दार तक बताए जाने लगा था। ऐसे में दोनों के लिए चुनौतिपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी, लेकिन उन तमाम विरोधों के बावजूद भी सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दोस्ती निभाने से कोई गुरेज नहीं किया। यह उसी का नतीजा है कि जब कभी भारत के साथ कोई विवाद पैदा होता है, तो सिद्धू और कांग्रेस को जवाब देना भारी पड़ जाता है। अब ऐसे में देखना होगा कि इस बार यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है।