newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार : बंगरा घाट महासेतु का अप्रोच रोड सीएम नीतीश के उद्घाटन करने से पहले टूटा

बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से एक पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है। बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार बुधवार को उदघाटन करने वाले हैं।

नई दिल्ली। बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से एक पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है। बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार बुधवार को उदघाटन करने वाले हैं। इससे ठीक पहले पुल का अप्रोच रोड टूट गया।

Bangra Ghat Mahasetu,

इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है। ध्वस्त अप्रोच पथ को उद्घाटन से पहले दोबारा दुरुस्‍त करने की कोशिश की जा रही है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Bangra Ghat Mahasetu

जहां यह अप्रोच पथ टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है। यह इलाका छपरा के पानापुर में पड़ता है। बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था। इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया।

Bangra Ghat Mahasetu

बता दें कि बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर साइड में 8 किलोमीटर लंबा अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है जिस पर करीब 509 करोड़ रूपये खर्च किये गए है।