newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: बापू के भजन में महबूबा को दिखा ‘हिंदू-मुसलमान’, बिना फैक्ट चेक किए शेयर किया वीडियो, भड़की BJP

Jammu-Kashmir: मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये लोग हमारे मजहब के ऊपर आ गए है। हमारी जामिया मस्जिद जम्मू-कश्मीर में है। 2019 से उस पर ताला लगा हुआ है। वहां लोग जाकर इबादत नहीं कर सकते है नमाज नहीं पढ़ सकते है। अभी हाल ही में हमारे मजहबी स्कॉलर्स है उनके किसी पुराने बयान जिसकी वो सजा काट चुके है। उनको जेल में डाल दिया गया है।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती विवादों में घिर गई है। दरअसल बापू के भजन को लेकर महबूबा मुफ्ती झूठा फैलाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पीडीपी प्रमुख ने बगैर फैक्ट चैक किए उन्होंने बापू के भजन को लेकर झूठे दांवे किए है। बता दें कि महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के मौके पर स्कूलों में 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी सिलसिले में 13 अक्टूबर को स्कूलों में रघुपति राघव राजाराम भजन गया जाना था। इसी भजन का एक हिस्सा महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर जारी कर आरोप लगाया गया कि मुस्लिम बच्चों से हिंदू भजन गवाया जा रहा है। लेकिन हकीकत ये थी कि मुफ्ती ने सिर्फ उस पूरे आयोजन का एक हिस्सा ही इस वीडियो में इस्तेमाल किया था। वहीं अब बापू के भजन पर हिंदू-मुसलमान का राग अलापा कर महबूबा मुफ्ती मुश्किल में घिरती दिखाई दे रही है।

mehbooba mufti
मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये लोग हमारे मजहब के ऊपर आ गए है। हमारी जामिया मस्जिद जम्मू-कश्मीर में है। 2019 से उस पर ताला लगा हुआ है। वहां लोग जाकर इबादत नहीं कर सकते है नमाज नहीं पढ़ सकते है। अभी हाल ही में हमारे मजहबी स्कॉलर्स है उनके किसी पुराने बयान जिसकी वो सजा काट चुके है। उनको जेल में डाल दिया गया है। अब लेटेस्ट ये है कि हमारे स्कूलिंग के जो मुस्लिम बच्चे है हम हिंदू-मुसलमानों में फर्क नहीं करते है मगर हर एक को हमारे संविधान ने हक दिया है अपने-अपने मजहब को फॉलो करना का और इन बच्चों को जो भजन गाने के लिए कहा जाता है और शिक्षक भी ये काम करते है। मुझे लगाता है कि अब ये सीधे हमारे मजहब पर अटैक कर रहे है।

आगे महबूबा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आप बापू जी के कौन बनते है। आप तो वहीं लोग हो जो गोडसे की पूजा करते हो। जो सबसे बड़ा आतंकी है जिसने महात्मा गांधी की हत्या की और वो बापू जी ने जिन्होंने हिंदू-मुस्लिम के लिए अपनी जान दे दी। ये हमको गांधी जी का पाठ क्यों पढ़ाते है।

वहीं महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने पीडीपी प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि, कश्मीरी भाइयों को बरगलाने की महूबबा की झूठी कोशिश है। लेकिन ध्यान रहे कि ना कश्मीरी युवाओं ना आपके बहकाने में आएगा और न ही आपके बरगलाने में आएगा।