newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: ‘मैं कुछ भी नहीं बनना..’ विपक्षी गठबंधन के संयोजक बनने पर नीतीश कुमार ने कही ये बात

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: पटना में पत्रकारों ने सीएम नीतीश से इंडिया अलायंस के संयोजक बनने पर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा, मैं कुछ भी नहीं बनना है, ये बात मैं आपको बार-बार कह रहा हूं। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। मेरी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। सब मिलकर करें, मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए। मैं सबके हित में चाहता हूं। यानी नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन के संयोजक बनने से साफ इंकार कर दिया है। 

नई दिल्ली। आर्थिक राजधानी मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की अगली मीटिंग होनी वाली हैं। इससे पहले दो बैठक पटना और बेंगलुरु में हो चुकी है। इस बीच बताया जा रहा है कि मुंबई में होने वाली बैठक में विपक्षी गठबंधन का एक झंडा तय हो सकता है। इसके अलावा सितंबर में साझा रैलियां करने पर मंथन होगा। खबरों के मुताबिक I.N.D.I.A गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करेंगे, बल्कि भाजपा को नीतियों घेरा जाएगा। ये भी फैसला विपक्षी गठबंधन की बैठक में हो सकता है। मुंबई में होने वाली बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर कयास तेज है। विपक्षी गठबंधन को एकजुट करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस के संयोजक बनने पर अहम बयान दिया है।

दरअसल राजधानी पटना में पत्रकारों ने सीएम नीतीश से इंडिया अलायंस के संयोजक बनने पर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा, मैं कुछ भी नहीं बनना है, ये बात मैं आपको बार-बार कह रहा हूं। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। मेरी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। सब मिलकर करें, मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए। मैं सबके हित में चाहता हूं। यानी नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन के संयोजक बनने से साफ इंकार कर दिया है।

बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर को होने वाली है। जिसमें कई विपक्षी पार्टियां के दिग्गज नेता शामिल होंगे। इससे पहले विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई थी। जिसमें 16 पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इसके बाद 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में दूसरी बैठक हुई थी। जिसमें 20 से अधिक पार्टियों ने हिस्सा लिया था। वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी की कथित टिप्पणी ‘भारत वास्तव में 1947 में नहीं बल्कि 1977 में जेपी आंदोलन के बाद आजाद हुआ’ के बारे में पूछा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ”उन्हें कुछ भी बकवास करनी है। स्वतंत्रता दिवस हर कोई मनाता है। वे 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज क्यों फहराते हैं?…वे मुद्दे आधारित विषयों पर नहीं बोलते हैं। किसी न किसी तरीके से इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। उनका कोई मूल्य नहीं है। ये बात कोई सुनेगा तो हंसेगा।”