
पटना। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पटना में केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई कि वो एनडीए छोड़कर चले गए। नीतीश ने कहा कि ऐसा अब कभी नहीं होगा। नीतीश कुमार ने याद किया कि उनको पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार का सीएम बनाया। उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले स्थिति ये थी कि शाम को कोई घर से निकलता नहीं था। हिंदू-मुस्लिम झगड़ा होता था। नीतीश कुमार ने कहा कि तब बहुत कम बच्चे पढ़ते थे। इलाज का भी इंतजाम नहीं था।
“गृह मंत्री अमित शाह के सामने बोले नीतीश कुमार: हमारी पार्टी से गलती हुई कि हम दो बार उन लोगों के साथ चले गए। हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों को इधर-उधर कर दिया गया था। हमसे गलती हुई, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं होगा।”#AmitShah #NitishKumar #PoliticalStatement #BiharPolitics #JDU #BJP… pic.twitter.com/VbW6iVS6Zf
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 30, 2025
इस मौके पर अमित शाह ने भी लालू-राबड़ी के शासनकाल की चर्चा की और जोरदार निशाना साधा। अमित शाह ने 1990 से 2005 तक के बिहार के बारे में कहा कि इस दौरान चारा घोटाला हुआ और बिहार पूरी दुनिया में बदनाम हुआ। अमित शाह ने कहा कि बिहार में लालू यादव की सरकार के दौर को हमेशा जंगलराज के नाम से पहचाना जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से बिहार के लोगों को मिली सौगातों की भी चर्चा की। अमित शाह ने जिस तरह का भाषण कार्यक्रम में दिया, उससे साफ हो गया कि बीजेपी और जेडीयू समेत एनडीए के सभी घटक दल इस बार भी बिहार विधानसभा चुनाव में विकास बनाम जंगलराज के मुद्दे पर ही विपक्षी आरजेडी और कांग्रेस को घेरने वाले हैं।
#WATCH | Patna: While addressing a public meeting, Union Home Minister Amit Shah says, “…What did Lalu Yadav’s government do in Bihar from 1990 to 2005? Lalu Yadav’s government defamed Bihar in the country and the world by doing a fodder scam in the entire state. His government… pic.twitter.com/WeT2dTgVti
— ANI (@ANI) March 30, 2025
बिहार में नीतीश कुमार पिछले काफी समय से लालू यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी निशाने पर रखे हुए हैं। बिहार विधानसभा के चुनाव के बारे में एनडीए के नेता लगातार कह रहे हैं कि गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी एलान कर चुके हैं कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सत्ता संभालेगी। वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर पलटवार कर रहे हैं। सबकी नजर अब इस पर है कि वार-पलटवार की इस सियासत में जनता इस साल नवंबर में वोटिंग के दौरान किसका साथ देती है।