newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: चिराग का सीएम नीतीश पर वार, कहा-10 तारीख के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे। आज 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे। आज 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है। एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने कहा, ‘जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है। 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।’


तीन नवंबर को हरलाखी (Harlakhi) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी रैली के दौरान प्याज फेंके गए थे, इसे लेकर चिराग पासवान ने कहा, ‘लोगों को उनके पास आने और अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए कहने के बजाय, उन्होंने (सीएम) उन्हें उकसाया और कहा कि ‘फेंको, फेंको और फेंको।’ उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी मैं उसकी सराहना नहीं करता।’

इन 15 जिलों में होना है मतदान

सात नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और  समस्तीपुर जिलों में मतदान होंगे।