newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: कोरोना की चपेट में भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन, कई नेता हुए क्वारनटीन

BJP leader Shahnawaz Hussain tests positive for Covid-19: बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको देखते हुए सभी राजनीति दल सूबे में जोर शोर से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। इस बीच भाजपा को बड़ा लगा है, दरअसल पार्टी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy), सुशील मोदी (Sushil Modi) और मंगल पांडे को क्वारनटीन किया गया है।

नई दिल्ली। बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको देखते हुए सभी राजनीति दल सूबे में जोर शोर से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। इस बीच भाजपा को बड़ा लगा है, दरअसल पार्टी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy), सुशील मोदी (Sushil Modi) और मंगल पांडे को क्वारनटीन किया गया है। हालांकि अब तक केवल शाहनवाज हुसैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वो सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी कोरोना जांच करवा लें। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि वो फिलहाल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मैं एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, चिंता की कोई बात नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशील मोदी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की भी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब है। हालांकि राजीव प्रताप रूडी को लेकर कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि पूर्व में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि इन नेताओं ने कोरोना को शिकस्‍त दे दी है।