newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: पीएम मोदी की आज बिहार में तीन रैलियां, सीएम नीतीश भी होंगे साथ

Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मंच पर मौजूद रहेंगे। एक दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी सासाराम, गया और भागलपुर में शुक्रवार को तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही भाजपा और एनडीए ने पूरी तैयारी कर रखी है।

पीएम मोदी आज सबसे पहले सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे सासाराम में होने वाली इस चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। सासाराम की रैली से भाजपा के 12, जदयू के 12 और वीआईपी के 1 उम्मीदवार एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से पीएम की रैली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।

वहीं, एक बजे वे गया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। गया में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फं ललन सिंह, सुशील कुमार सिंह और चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। गया की रैली में भाजपा के नौ, जदयू के छह और हम के चार उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।

PM Narendra Modi

भागलपुर की रैली को प्रधानमंत्री तीन बजे संबोधित करेंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस रैली से भाजपा के 10, जदयू के 13 और हम के एक उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से जुडेंगे।