newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Corona: कोरोना संक्रमण से बिहार में मंत्री कपिल देव कामत का निधन, पहले से थे किडनी के रोग से ग्रसित

Kkapil Dev Kamat Passes Away: कपिल देव कामत(Kapil Dev Kamat) के निधन पर जदयू ने शोक व्यक्त करते हुए पार्टी का झंडा झुका दिया है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के मंत्री और प्राणपुर के बीजेपी विधायक विनोद सिंह(BJP MLA Vinod Singh) की कोरोना से मौत हुई थी।

नई दिल्ली। बिहार सरकार में मंत्री कपिल देव कामत का निधन हो गया है। कपिल देव कामत पहले से ही किडनी रोग से पीड़ित थे। तबियत खराब होने की वजह कपिल देव कामत पटना के एम्स में भर्ती थे। हालांकि पिछले दो दिनों से उनकी स्थिति बेहद खराब थी। पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Patna AIIMS) में देर रात उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) सहित कई नेताओं व अन्‍य लोगों ने शोक व्‍यक्‍त किया है। बता दें क कामत नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री थे। कामत को किडनी को लेकर समस्या पहले से ही थी लेकिन एक सप्‍ताह पहले कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें पटना एम्‍स में भर्ती कराया गया था। उनका लगातार डायलिसिस भी किया जा रहा था। स्थिति खराब होने पर उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्‍टरों की टीम उनपर लगातार नजर बनाए हुए थी, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

Kapil dev Kamat

उनके राजनीतिक जीवन की बात करें तो कामत पिछले 10 साल में नीतीश सरकार में मंत्री रहे। वे बीते 40 साल से सक्रिय राजनीति में थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कपिलदेव कामत के स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में उनकी मधुबनी के बाबूबरही सीट पर उनकी बहू मीना कामत को अपना प्रत्याशी बनाया है।

कामत के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, कपिल देव कामत जमीन से जुड़े हुए नेता थे। मेरे कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे। वे एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है।

Kapil dev Kamat nitish kumar

वहीं कामत के निधन पर जदयू ने शोक व्यक्त करते हुए पार्टी का झंडा झुका दिया है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के मंत्री और प्राणपुर के बीजेपी विधायक विनोद सिंह की कोरोना से मौत हुई थी।