newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार चुनाव से पहले एक्शन में CM नीतीश कुमार, देंगे 40 करोड़ की 215 योजनाओं की सौगात

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) एकदम एक्शन में नजर आ रहे हैं। इसके चलते नीतीश कुमार ने बिहार(Bihar) की जनता को 40 करोड़ की लागत से 215 योजनाओं की सौगात देंगे।

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकदम एक्शन में नजर आ रहे हैं। इसके चलते नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को 40 करोड़ की लागत से 215 योजनाओं की सौगात देंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश 28 अगस्त शनिवार को मुख्यमंत्री शहरी नली-गली पक्कीकरण एवं पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

nitish kumar

नगर परिषद ने उद्घाटन के लिए 40 करोड़ की लागत वाली कुल 215 योजनाओं की सूची तैयार की गई है, जिसमें 16 जल-नल एवं 199 कच्ची गली-नली योजनाएं शामिल हैं। नगर परिषद परिसर में मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें क्षेत्रीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद व जिले के प्रभारी मंत्री को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा शहर के सभी 33 वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में टीवी पर सीधा प्रसारण को स्थानीय लोग देख सकेंगे।

nitish-kumar.jpg

इसके अलावा बिहार सरकार ने विकास कार्यों को लेकर 49 एजेंडों पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट द्वारा राज्य की विभिन्न जिलों की 20 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए करीब 2300 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 को स्वीकृति दी गयी। साथ ही कैबिनेट ने बिहार काष्ठ आधारित उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 को स्वीकृति दे दी है।

CM Nitish Kumar

कैबिनेट द्वारा राज्य में गुणवत्ता युक्त बीजों की पहुंच सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में करने और उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, एकीकृत बीज ग्राम योजना, मिनीकट योजना एवं बीज वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को अनुदान देने की योजना कार्यान्वयन की स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य स्कीम से 76 करोड़ 18 लाख की निकासी व खर्च की स्वीकृति दी गयी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की उप योजना हरित क्रांति योजना के तहत चावल कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की स्वीकृति व चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल कुल 6103.63 लाख में से 36 करोड़ 44 लाख व राज्यांश 14 करोड़ 42 लाख की लागत से योजना का कार्यान्वयन एवं निकासी व व्यय की स्वीकृति दी गयी। विभागीय सॉफ्टवेयर के एक वर्ष के रखरखाव के लिए बेल्ट्रान को 74 लाख 40 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है।